IPL 2022: भारतीय पूर्व क्रिकेटर को पसंद नहीं आया सहवाग का मुंबई की हार पर किए कमेंट पर सफाई देना

IPL 2022: सहवाग के कमेंट में कुछ भी कहीं से भी गलत नहीं था, लेकिन यह सोशल मीडिया है. यह कुछ का कुछ समझ लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2022: भारतीय दिग्गज सहवाग ने मुंबई की हार के बाद ट्वीट किया था
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सहवाग भी चले ट्रोलर्स को सफाई देने !
  • क्या वीरू पा जी...यह सफाई क्यों ?
  • मुंबई की हार पर कमेंट किया था सहवाग ने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मुंबई इंडिंयस की टीम जारी इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2022) में जिस अंदाज में बुधवार को हारी, उस पर अलग-अलग खेमों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई कुछ कह रहा है, तो कोई कुछ. इसी हार के बाद दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया था, जो मुंबई के प्रशंसकों को कुछ रास नहीं आया. बाद में सहगवाग ने ट्वीट पर कमेंट को लेकर सफाई भी दी, जो भारतीय पूर्व क्रिकेट प्रज्ञान ओझा  को पसंद नहीं आया. ओझा का कहना यह है कि यह कोई ऐसा कमेंट नहीं था, जिस पर सहवाग जैसे दिग्गज सामने आकर कमेंट पर सफायी दें. बहरहाल आप देखिए कि सहवाग ने हार के बाद क्या कहा था. हम आपको  सरल शब्दों में समझाते और बताते हैं. 

यह भी पढ़ें: जाफर ने टीम से हटाए जाने के बाद Tim Seifert का उड़ाया मजाक, बोले-मेरे पास इनको हटाने का EXCLUSIVE VIDEO

जब वीरवार की रात पैट कमिंस ने चंद ही गेंदों के भीतर मैच पर पर्दा डाल दिया, तो सहवाग ने यह कमेंट किया था

Advertisement
Advertisement

सहवाग ने लिखा कि मुंह से निवाला छीन लिया...सॉरी वडा पाव छीन लिया. सहवाग के इस कमेंट में बिल्कुल भी कहीं कुछ गलत नहीं है. और अगर पाठक यही नहीं जानते कि सहवाग ने ऐसा क्यों लिखा, तो उन्हें अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने की जरूरत है. 

Advertisement

आप देखिए कि सहवाग के कमेंट पर मुंबई के फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी 

ये देखिए, कोई भी कुछ भी अपने हिसाब से समझ बना ले रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  बहुत दिन बाद पचासा जड़कर फॉर्म में लौटे पृथ्वी, फैंस और दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर सराहा

और जब ट्रोलर्स की भीड़ बढ़ गयी, तो आतिशी सहवाग भी दबाव में आ गए और लगे सफाई देने कि..

पूर्व क्रिकेटर और समीक्षक प्रज्ञान ओझा को यही बात समझ में नहीं आयी...ओझा एकदम सही कह रहे हैं...

VIDEO: लखनऊ-दिल्ली मैच का प्रिव्यू विस्तार से सुनें. हमारे बाकी वीडियो देखने किए UTube Channel सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: Muzaffarnagar में क्या हुआ, पैंट उतार कर पहचान की गई या कुछ और?