राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने रविवार को आईपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के एक सीजन में 848 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. बटलर अब एक आईपीएल के एक सीजन (IPL 2022) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के प्लेयर बन गए हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2022 के फाइनल (IPL Final) में जोस बटलर ने 39 रन की पारी खेली. इसी के साथ आईपीएल के 15वे सीजन में उनके 863 रन हो गए. इस प्रदर्शन के साथ वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए और 2022 का ऑरेंज कैप उनके नाम रहेगा. आईपीएल के इस सीजन में इंग्लिश खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान चार शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Final: स्टेडियम में दर्शकों के बीच 'शाह परिवार', गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी के साथ फाइनल का आनंद लिया
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जोस बटलर से आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, जिन्होंने साल 2016 में कुल 973 रन बनाए है. कोहली ने भी इस सीजन में चार शतक लगाए थे और फाइनल खेला था.
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर
प्लेयर रन साल
विराट कोहली (RCB) 973 2016
जोस बटलर (RR) 863 2022
डेविड वॉर्नर (SRH) 848 2016
केन विलियमसन (SRH) 735 2018
क्रिस गेल (RCB) 733 2012
यह भी पढ़ें: Asia Cup Hockey: सुपर 4 मुकाबले में भारत-मलेशिया ने खेला ड्रॉ, फाइनल पहुंचने के करीब भारतीय टीम
फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहली पारी में आरआर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन का स्कोर बनाया. जिसमें बटलर का योगदान सबसे ज्यादा रहा. जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा आर साई किशोर ने दो शिकार किए. जबकि राशिद खान, यश दयाल और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए.