IPL 2022: मेरे कुंग-फू पांड्या को कम करके न आंकें, पत्नी नताशा ने लिखी हार्दिक के लिए इमोशनल पोस्ट

GT vs RR Final: इसी, बीच कंगारू पूर्व पेसर ब्रेट ली ने हार्दिक की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "हार्दिक पांड्या को पूरा श्रेय. जिस तरह उन्होंने गुजरात की कप्तानी की, वह बहुत ही शानदार था

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानोकोविच
नई दिल्ली:

जहां गुजरात को चैंपियन बनाने में उसके कप्तान हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान और ऑलराउंडर बहुत ही अहम योगदान दिया, तो वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान साफ देखा गया कि कैसे उनकी सर्बियाई पत्नी नताशा स्टानकोविच पूरे  टूर्नामेंट के  दौरान अपने पति के साथ लगभग हर मैच में उनकी ताकत बनकर दर्शकदीर्घा में उपस्थित रहीं. इस दौरान उनके बेटे अगस्त्य भी उनकी गोद में दिखायी पड़ते थे. और खिताब जीतने के बाद हार्दिक ने जब पत्नी नताशा को मैदान पर बुलाया, तो कैमरा काफी देर तक दोनों पर फोकस रहा. सभी ने देखा कि गुजरात की जीत के बाद नताशा दौड़ती हुयीं हार्दिक के पास गयीं. बहरहाल, अब नताशा ने गुजरात की जीत के बाद पति हार्दिक के लिए भावुक मैसेज पोस्ट किया है. 

यह भी पढ़ें: कार्तिक के साथ हार्दिक पंड्या ने निभाई दोस्ती, किया कुछ ऐसा, खुद क्रिकेटर ने की तारीफ

नताशा ने हार्दिक के एक इंटरव्यू का हालिया वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनके उनके आत्मविश्वास और बाकी बातों को सुना जा सकता है. इसमें हार्दिक बता रहे हैं कि वे कैसे टीम को अपनी तरह तैयार कर रहे थे.   इस वीडियो के साथ नताशा ने लिखा, यह शख्स और यह टीम. एक शानदार सीजन के लिए शुक्रिया. मेरे कुंग-भू पांड्या को काम करके न आंकें. इस मैसेज के जरिए नताशा फ्रेंचाइजी द्वारा बनायी गई एक एक्शन से भरपूर एनिमेटिड फिल्म कुंग फू पांडा का जिक्र कर रही थीं.  

एक और इंस्टाग्राम पोस्ट में नताशा ने गुजरात की जीत के बाद हार्दिक और ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "चैंपियंस...यह उस कठिन परिश्रम के लिए है, जो हम हमने किया है. सभी खिलाड़ियों, स्टॉफ और प्रशंसकों को बहुत-बहुत बधाई"

यह भी पढ़ें:  सचिन ने चुनी अपनी आईपीएल XI, इस सितारे को बनाया कप्तान, video में बतायी वजह

इसी, बीच कंगारू पूर्व पेसर ब्रेट ली ने हार्दिक की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "हार्दिक पांड्या को पूरा श्रेय. जिस तरह उन्होंने गुजरात की कप्तानी की, वह बहुत ही शानदार था.मेरे लिए कुल मिलाकर जोस बटलर की पारी थी. अगर हम उन्हें बड़ा स्कोर देते, तो गुजरात के लिए 180 प्लस का पीछा करना छोटा साबित होता. इस टीम ने शुरुआत से ही गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. इन्हें बहुत-बहुत मुबारकबाद"

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Maharashtra-IOWA | महाराष्ट्र-आयोवा समझौता: और मजबुत होंगे भारत-अमेरिका संबंध