IPL 2022: वॉर्नर ने विराट के बुरे दौर में उनको दी यह "फनी सलाह"

IPL 2022: लेफ्टी बल्लेबाज बोले कि यह कोई मायने नहीं रखता कि आप कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, आप हमेशा ही फॉर्म से जुड़ी  समस्याओं से दो-चार होने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2022: डेविड वॉर्नर दिल्ली के लिए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं
नई दिल्ली:

अब जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म तलाशने के लिए सबकुछ झोंके पड़े हैं, तो ऐसे में कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर ने उन्हें बेसिक्स से जुड़े रहने की सलाह दी है. पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ 53 गेंदों पर 58 रन की पारी के से पहले तक विराट का बैड फेज खासा लंबा खिंच गया था. और इस अर्द्धशतक के बाद भी अभी भी उन्हें अपना चरम हासिल करना है. ऐसे में खुद खासे बुरे वक्त से गुजरने वाले वॉर्नर ने कोहली को जीवन और क्रिकेट का लुत्फ उठाने, कुछ बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें: जडेजा के बल्लेबाजी क्रम में होगा बदलाव? कोच फ्लेमिंग ने किया इशारा

वॉर्नर ने एक निजी वेबसाइट से बातचीत में कहा कि विराट को और बच्चे पैदा करने चाकबहिए और प्यार का लुत्फ उठाना चाहिए! फॉर्म आपकी आती-जाती रहती है, जबकि योग्यता स्थायी होती है. आप इसे कभी नहीं खोते. ऐसा विश्व में हर खिलाड़ी के साथ होता है. 

लेफ्टी बल्लेबाज बोले कि यह कोई मायने नहीं रखता कि आप कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, आप हमेश ही फॉर्म से जुड़ी  समस्याओं से दो-चार होने जा रहे हैं. कभी-कभी बुरे समय का सिलसिला लंबा खिंच जाता है. ऐसे में जरूरी यह है कि खेल की बुनियादी बातों से जुड़ा रहा जाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  कोहली को अन्य फ्रेंचाइजी ने दिए थे कई बार प्रस्ताव, लेकिन इन वजहों से जुड़े रहे RCB के साथ

Advertisement

बता दें जारी आईपीएल में विराट ने अभी तक खेले 11 मैचों में 21.60  के औसत से 216 रन बना चुके हैं. इसमें उनका सिर्फ एक अर्द्धशतक है, जबकि उनके खाते में दो गोल्डेन डक हैं. मतलब कोहली खेली पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Dr. Manmohan Singh के अंतिम विदाई पर PM Modi समेत Amit Shah और Rajnath Singh ने दी श्रद्धांजलि