IPL 2022: डेविड मिलर ने खोला जारी आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी के पीछे का राज़

IPL 2022: . मिलर (David Miller) बोले,‘यह सत्र अच्छा रहा. मेरे लिये सबसे शानदार प्रदर्शन राहुल तेवतिया का रहा. मोहम्मद शमी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
डेविड मिलर का गुजरात टाटंस के सफर में अहम योगदान रहा है
अहमदाबाद:

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर का मानना है कि स्पिनरों को खेलते समय मानसिकता में बदलाव से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मौजूदा सत्र में कामयाबी मिल सकी. मिलर ने गुजरात टाइटंस के लिये 15 मैचों में 449 रन बनाये हैं जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 14 मैचों में 453 रन जोड़े हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने कहा कि नेट्स पर की गई मेहनत से उन्हें काफी फायदा मिला. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल से पहले कहा,‘स्पिनरों के सामने मेरे लिये यह सत्र अच्छा रहा. मैंने इस पर काफी मेहनत की है. मुझे कभी लगा नहीं कि मैं स्पिनरों को नहीं खेल पा रहा हूं लेकिन मुझे इसमें मेहनत करनी थी.'

यह भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी ने 'संकटमोचक' बन पूरे सीजन में RCB की नैया पार लगाई, उसने ही कर दी सबसे बड़ी भूल

मिलर ने कहा,‘मैंने स्पिनरों के खिलाफ अपनी मानसिकता बदली. एक या दो चीजों में बदलाव किया. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि हर गेंद प़र रन बनाऊं.'मिलर ने कहा,‘अगर कोई गेंद खराब है तो मैं उसे नसीहत दे सकूं. इससे गेंदबाज पर दबाव बनता है. मानसिक रूप से मैने इस पर मेहनत की है.' उन्होंने कहा कि गुजरात के लिये सारे मैच खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वार्न के लिए IPL खिताब जीतना चाहते हैं रॉयल्स', फाइनल में पहुंचने पर सैमसन ने कही बड़ी बात

Advertisement

उन्होंने कहा,‘इस सत्र में मैने ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी की. सत्र की शुरुआत से सारे मैच खेले और मुझे इसमें काफी मजा आया. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.  टीम ने मुझ पर भरोसा किया और मैं चयन की चिंता में नहीं रहा.' मिलर ने पहले सत्र में गुजरात की कामयाबी का श्रेय सामूहिक प्रयास को दिया. मिलर बोले,‘यह सत्र अच्छा रहा. मेरे लिये सबसे शानदार प्रदर्शन राहुल तेवतिया का रहा. मोहम्मद शमी ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. ऋद्धिमान साहा ने उम्दा बल्लेबाजी की. किसी एक खिलाड़ी का नाम लेना कठिन है. सभी ने मिलकर टीम को यहां तक पहुंचाया है.'

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Christmas 2024: Joe Biden ने क्रिसमस पर White House की रंगीनियां पूरी दुनिया के आगे पेश की