IPL 2022: कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पूर्व ओपनर रमीज राजा ने यह कहा था कि वह अपनी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को भारत के आईपीएल के ब्रैकेट में ही नहीं, बल्कि इससे भी बड़ा ब्रांड बनाएंगे, जिसका करारा जवाब आकाश चोपड़ा सहित भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने दी थी. और अब अप्रत्यक्ष रूप से राजा के ही देश के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी उन्हें आइना दिखाया है. कनेरिया ने आईपीएल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा है कि आईपीएल एक ऐसी पेशेवर लीग है, जिसने भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिया है.
यह भी पढ़ें: पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद डू प्लेसिस का छलका दर्द, बताया कहां हुई गलती
वहीं, कनेरिया ने कहा कि आईपीएल के उलट पीएसएल बमुश्किल ही पाकिस्तानी क्रिकेट में कोई योगदान दे रहा है. और "गैरपेशेवर" पीसीबी ने हमेशा ही उन खिलाड़ियों की अनदेखी की है, जिन्होंने पीएसएल में बेहतर प्रदर्शन किया. पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि पेशेवर लीग होने के नाते आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. साथ ही, हर सीजन गुजरने के साथ ही आईपीएल और बेहतर होती जा रही है, लेकिन ऐसा पीएसएल को लेकर बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है.
कनेरिया ने कहा कि अगर कुछ खिलाड़ी पीएसएल में बेहतर करते हैं, तो पीएसएल का गैरपेशेवर इन खिलाड़ियों की राष्ट्रीय टीम में आने में कोई मदद नहीं करता. बता दें कि साल 2016 में शुरू हुयी पीएसएल में छह टीमें खेलते हैं और खिलाड़ियों का चयन ड्रॉफ्ट मॉडल के आधार पर होता है, जिसे अब राजा बदलकर अगले सीजन में नीलामी मॉडल में बदलने की बात कह रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी लीग और आईपीएल में खिलाड़ियों को मिलने वाले पैसे का अंतर जमीन और आसमान सरीखा ही है.'
यह भी पढ़ें: पंजाब ने तोड़ दिया चेन्नई का तिलिस्म, खास आईपीएल रिकॉर्ड ध्वस्त कर बना नया किंग
आईपीएल की संभावित विजेता के बारे में पूछने पर कनेरिया बोले कि टी20 में कई दावेदार हैं, लेकिन अगर आप टीम संयोजन के बारे में बात करते हैं, तो चेन्नई और मुंबई की टीमें अच्छी हैं. अब आईपीएल लीग में दो और नयी टीमें भी हैं और आप इन्हें हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि इन टीमों में भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें सभी खेलना चाहते हैं. आपने देखा कि कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम से छुट्टी है. ऐसे में यह टूर्नामेंट हर साल गुजरने के साथ बड़ा हो रहा है.
VIDEO: जब धोनी ने सीधे कोच से कह दिया कि बिना मांगे सलाह मत देना