IPL 2022 CSK VS SRH : क्या है चेन्नई की हार की असली वजह, कहां हो रही है गलती, देखें Video

चेन्नई सुपरकिंग्स को हैदराबाद (CSK vs SRH) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में सीएसके को लगातार चौथी मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
क्या है सीएसके की हार की असली वजह

IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स को हैदराबाद (CSK vs SRH) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में सीएसके को लगातार चौथी मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. आईपीएल के चैंपियन टीम का ऐसा हाल देखकर फैन्स भी हैरान हैं. मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 75 रन और अंत में राहुल त्रिपाठी की 15 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा. अभिषेक (50 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के) ने अपनी टीम के तालिका में खाता खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, उन्होंने पहले कप्तान केन विलियमसन (32 रन) के साथ 89 रन और फिर दूसरे विकेट के लिये राहुल त्रिपाठी (15 गेंद में पांच चौके और दो छक्के) के साथ 56 रन की भागीदारी निभायी. इससे हैदराबाद की टीम सीएसके द्वारा दिये गये 155 रन के लक्ष्य को आसानी से 17.4 ओवर में हासिल करने में सफल रही.  आखिर में चेन्नई की टीम से कहां गलती हो रही है और किस कारण टीम का ऐसा हाल हो रहा है. 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

दीपक चाहर को मिस कर रही है सीएसके 

दीपक चाहर के न होने से टीम को गहरा झटका लगा है. दीपक आईपीएल के आगाज से पहले ही चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वो अबतक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. दीपक को 14.0 Cr में खरीदकर टीम में शामिल किया था. लेकिन जब यह क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होता उससे पहले ही दीपक चोटिल हो गए और टीम से बाहर चल रहे हैं. दीपक के पास ऐसा टैलेंट है जो शुरूआत में ही टीम को बड़ी सफलता दिलाने में सफल रहते हैं. पिछले सीजन में सीएसके चैंपियन बना था उसमें दीपक का भी अहम किरदार रहा था. ऐसे में दीपक का टीम में न होना सीएसको के लिए बुरे सपने से कम नहीं है.

IPL: मुंबई इंडियंस की चौथी हार देख सन्न रह गई रोहित शर्मा की बीवी, रिएक्शन हुआ वायरल- Video

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ का खराब फॉर्म सीएसके लिए चिंता का विषय है. गायकवाड़ के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है जिससे टीम शुरू से ही दवाब दिख रही है. अबतक गायकवाड़ 4 मैचों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं जो फैन्स और चेन्नई को चौंका रहा है.

Advertisement

जडेजा की कप्तानी पर उठे रहे सवाल

आईपीएल के आगाज से पहले ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद जडेजा को कप्तान बनाया है. लेकिन अबतक जडेजा की कप्तानी में वो बात नहीं दिखी है. जडेजा को यकीनन धोनी का अनुभव मिल रहा है लेकिन मैच के दौरान उनके फैसले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम में जोश और एकजुटता की कमी दिख रही है. 

Advertisement

IPL: CSK को मिल रही लगातार हार के बाद सहवाग ने कप्तान जडेजा को दी सलाह, 'अब तुरंत बंद कर दें ये सब करना..'

Advertisement

मिडिल ऑर्डर फ्लॉप

सीएसके का मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप रहा है. रायडु से लेकर जडेजा भी रन नहीं बना पा रहे हैं जिससे टीम को यकीनन काफी नुकसान हुआ है. जडेजा के अलावा धोनी और ब्रावो भी रन नहीं बना पा रहे हैं. ब्रावो टीम के एक्स फैक्टर हुआ करते थे लेकिन इस सीजन में वो भी थके हुए से लग रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid के पास हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया | UP News