क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चूका है. बहुप्रतीक्षित चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला आज नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल इतिहास में ये दोनों टीमें जब-जब आमने-सामने हुई हैं, तब-तब क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. क्रिकेट पंडितों का मानना है आज भी लोगों को एक रोमांचक भिड़त देखने को मिलेगी. चेन्नई की टीम में मौजूदा समय में जहां रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा जैसे विध्वंसक खिलाड़ी हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने का हुनर रखते हैं. वहीं आरसीबी की टीम में फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं जो हारी हुई बाजी को पलटने का माद्दा रखते हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली जहां विपक्षी टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं आरसीबी के मौजूदा कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी अपने पुराने साथियों के साथ बातचीत और गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
IPL 2022: विराट कोहली इतिहास रचने से महज कुछ कदम दूर, ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे दूसरे खिलाड़ी
बता दें जारी सीजन से पहले आरसीबी के मौजूदा कई खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हुआ करते थे. इसमें फाफ डुप्लेसिस और जोश हेजलवुड का नाम प्रमुख हैं. आरसीबी की टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों को इस साल मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगाते हुए अपने साथ जोड़ा है.
बात करें आईपीएल इतिहास में चेन्नई और बैंगलौर की भिड़ंत के बारे में तो दोनों टीमों के बीच अबतक 27 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके का पलड़ा आरसीबी के खिलाफ भारी रहा है. सीएसके की टीम ने आरसीबी के खिलाफ जहां 18 मुकाबलों में विजयश्री हासिल की है, वहीं आरसीबी को सीएसके के खिलाफ महज नौ मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.