IPL 2022 Auction से पहले ये अनकैप्ड खिलाड़ी बने करोड़पति, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) कुछ ही समय में शुरू होगा. 12 और 13 फरवरी को फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022 Auction से पहले ये अनकैप्ड खिलाड़ी बने करोड़पति

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) कुछ ही समय में शुरू होगा. 12 और 13 फरवरी को फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात करेंगे. बता दें कि इस बार के ऑक्शन में कुल 600 खिलाड़ियों की नीलामी होगी.  ऑक्शन के पहले दिन 161 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. इस ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी किस्मत खुलेगी. वैसे, ऑक्शन से पहले कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों (Uncapped Indian players) की किस्मत पहले से ही खुल गई है और वो करोड़पति बन गए हैं.  जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में ..

IPL Auction से पहले बड़ी UPDATE, 10 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया, देखें पूरी लिस्ट

रवि बिश्नोई
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) इस बार के आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. लखनऊ ने रवि को 4 करोड़ रूपये देकर अपने टीम के साथ जोड़ा था. पिछले सीजन में रवि पंजाब किंग्स की ओऱ से खेले थे. 

अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पंजाब किंग्स ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. अर्शदीप को पंजाब ने 4 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम केसाथ जोड़ा है. इतना ही नहीं मोहम्मद शमी को रिटेन न करके पंजाब ने 23 साल के गेंदबाज अर्शदीप को रिटेन करके हर किसी को चौंका दिया है. अर्शदीप ने 2019 में आईपीएल में डेब्यू किया था. 2021 में इस गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी कर खुद को साबित किया था. 

Advertisement

IPL Mega Auction: इस दूसरे 'आंद्रे रसेल' की भी होगी चांदी, माइकल वॉन बोले- बहुत अमीर बनने जा रहा'

Advertisement

यशस्वी जायसवाल
युवा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal ) को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया है.  जायसवाल भविष्य केसितारे हैं, इसी सोच के तहत पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन किया है. 2020 के ऑक्शन में जायसवाल को 2.4 करोड़ में पंजाब ने खरीदा था. अबतक  2020 में 13 आईपीएल मैच में जायसवाल ने 289 रन बनाए थे. 2021 में इस युवा बल्लेबाज ने 10 मैच खेलकर 249 रन बनाए थे. 

Advertisement

उमरान मलिक
उमरान मलिक (Umran Malik ) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में रिटेन किया है. उमरान शानदार तेज गेंदबाज हैं और अपनी तेज गति की गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं. आईपीएल 2021 में मलिक ने 153KMPH की स्पीड के साथ गेंदबाजी कर हर किसी को हैरान कर दिया था. बता दें कि उमरान के अब्बू श्रीनगर में फल बेचते थे. 

Advertisement

वर्ल्डकप जीतने के बाद भी ये 8 खिलाड़ी नहीं बन पा रहे IPL Auction का हिस्सा, जानिए वजह

अब्दुल समद
अब्दुल समद (Abdul Samad) को भी हैदराबाद ने 4 करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल 2020 में समद ने अपना आईपीएल करियर शुरू किया था. बल्ले से बड़ा हिट मारने की क्षमता रखने वाले समद ने अपने परफॉर्मेंस से दिखाया था कि उनके अंदर बहुत काबिलियत है. हैदराबाद ने सबसे पहले उन्हें 20 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया था. 

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

Featured Video Of The Day
Sambhal News Update | संभल: इतिहास का खजाना या विवादों का अड्डा? | ASI | Chandausi | NDTV India