IPL Auction: अश्विन हुए राजस्थान के तो जोस बटलर ने लिए मजे, बोले- 'घबराने की जरूरत नहीं, मैं क्रीज के अंदर ही रहूंगा'- Video

IPL Mega Auction: भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 5 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अश्विन हुए राजस्थान के तो जोस बटलर ने लिए मजे

IPL Mega Auction: भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है. जैसे ही अश्विन राजस्थान की टीम में आए वैसे, ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर जोस बटलर (Jos Buttler) को लेकर 'मांकडिंग' (Mankading)  मुद्दे को उठाकर खूब मजे लिए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बटलर ऑफ स्पिनर ने टीम में आने के बाद रिएक्ट कर रहे हैं. राजस्थान के ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में बटलर बोलते हैं, 'हैल्लो अश्विन, जोस बोल रहा हूं, आपको फ्रिक करने की जरूरत नहीं है, मैं क्रीज के अंदर हूं, आपको पिंक में देखने के लिए काफी उत्साहित हूं, आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर अभी से काफी उत्साहित हूं. हल्ला बोल.'

IPL 2022 Auction: पेसर रहे नीलामी का आकर्षण, दो भारतीयों ने तो इतिहास ही रच दिया

बटलर के इस ट्वीट पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि साल 2019 आईपीएल में  में अश्विन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर जोस बटलर को मांकडिंग किया था. जिसके बाद लोगों ने अश्विन को लेकर काफी कुछ कहा था. अब दोनों दिग्गज एक साथ एक ही टीम में खेलते दिखेंगे. 

Advertisement

इसपर पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने भी चुटकी ली और ट्वीट कर मजे लिए हैं. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, बटलर-अश्विन हाहा..दरअसल सहवाग ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी जी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को गले मिलते हुए तस्वीर शेयर की है. 

Advertisement
Advertisement

IPL 2022 Auction: पहले दिन की नीलामी के बाद जानिए सभी टीमों के नाम, कितने पैसे बचे हैं अकाउंट में

Advertisement

बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को  ₹6.50 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था. अब इस सीजन में चहल राजस्थान के लिए खेलते दिखेंगे.  राजस्थान ने शिम्रोन हेटमेयर (8.50 करोड़) और देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़) को ऑक्शन में खरीदकर अपने टीम के साथ जोड़ा है.  ऑक्शन से पहले रॉयल्स ने सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) में रिटेन किया था.

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session की आज से हो रही शुरुआत, कई बिल हो सकते हैं पास