IPL 2022: लगातार 8 हार के बाद रोहित शर्मा का भी दिल टूटा, ट्वीट कर कह दी ऐसी बात

लखनऊ के खिलाफ मिली हार ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैन्स का दिल तोड़ दिया है. मुंबई को टूर्नामेंट में लगातार 8 वीं बार हार का सामना करना पड़ा है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रोहित शर्मा ने फैन्स को कहा शुक्रिया

लखनऊ के खिलाफ मिली हार ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैन्स का दिल तोड़ दिया है. मुंबई को टूर्नामेंट में लगातार 8 वीं बार हार का सामना करना पड़ा है. हार के साथ ही मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचना अब न के बराबर है. मुंबई को मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्वीट कर अपनी राय रखी है और सभी फैन्स को सुर्खियां कहा है जिन्होंने अबतक टीम को सपोर्ट करना नहीं छोड़ा है. हिट मैन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ऐसा होता है, कई खेल में दिग्गज इस दौर से गुजरे हैं लेकिन मुझे इस टीम और इसके वातावरण से प्यार है. साथ ही हमारे उन शुभचिंतकों की भी सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने अब तक इस टीम के प्रति विश्वास और अटूट निष्ठा दिखाई है.'

इशान किशन खुद की किस्मत से हार गए, 'बेवकूफ' बन ऐसे हुए आउट, देखकर आप सिर पकड़ लेंगे- Video

Smriti Mandhana के साथ हो गई गुगली, गेंदबाज ने कर दिया 'मांकड़' रन आउट तो भड़क गई क्रिकेटर- Video

बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच में मुंबई को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई की टीम आईपीएल में लगातार 8 मैच हारी है. इस सीजन रोहित शर्मा भी बल्लेबाज के तौर पर कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. लखनऊ के खिलाफ रोहित ने 31 गेंद पर 39 रन की पारी खेली थी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

दूसरी ओर मैच की बात करें तो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन में अपना दूसरा शतक ठोककर धमाल मचा दिया. राहुल ने 62 गेंद पर नाबाद 103 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में राहुल ने 12 चौके औऱ 4 छक्के लगाए थे. लखनऊ के कप्तान की पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे. 

Advertisement

IPL 2022: जानें क्यों क्रुणाल पांड्या ने बीच मैदान में चूमा था किरोन पोलार्ड का सिर, LSG के उपकप्तान ने खुद किया खुलासा

जिसके बाद मुंबई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. अब टूर्नामेट में मुंबई का अगला मैच 30 ्अप्रैल को राजस्थान के साथ होना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia ने Iran को दिया ऐसा ब्रह्मास्त्र जिससे Israel की टेंशन बढ़ेगी? | Iran Russia Deal