IPL 2022 Final: फाइनल में लगा बॉलीवुड स्टार्स का मेला, आमिर खान-अक्षय कुमार पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार- Video

स्टूडियो में सुरेश रैना के साथ मिलकर बॉलीवूड सुपरस्टार आमिर खान प्रोग्राम को होस्ट करते नजर आए. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन के लिए उपस्थिति दर्ज कराई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आईपीएल फाइनल में बॉलीवूड सितारों ने सजाई मेहफिल
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 का फाइनल रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. फाइनल मैच में गुजरात टाइट्स और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) की टीमें सुनेहरी ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रही हैं. इस मैच (IPL 2022 Final) को देखने के लिए स्टेडियम में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद हैं. आईपीएल में तीन साल बाद समापन समारोह का कार्यक्रम भी रखा गया. इस समारोह के लिए बीसीसीआई के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Final: आईपीएल फाइनल से पहले बना 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड', लॉन्च की दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी

दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान (AR Rahman) ने हजारों लोगों के सामने परफॉर्म किया रहमान के साथ उनका पूरा क्रू मौजूद रहा, जिसमें गायक मोहित चौहान और नीति मोहन (Neeti Mohan) ने मशहूर गाना 'जय हो' पर परफॉर्म किया. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

इसके अवाला सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अभिनेत्री मानुषी चिल्लर भी स्टेडियम में मौजूद रहे. ये दोनों अपनी नई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के प्रमोशन के लिए मैच देखने आए थे. जबकि स्टूडियो में सुरेश रैना के साथ मिलकर बॉलीवूड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) प्रोग्राम को होस्ट करते नजर आए. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन के लिए उपस्थिति दर्ज कराई. मैच से पहले आमिर खान ने गुजरात टाइटंस के अफगानी स्पिनर राशिद खान के साथ ऑनलाइन बातचीत भी की. बातचीत के दौरान एक्टर ने राशिद खान को अपने घर आने का न्योता दिया.

Advertisement

क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर आमिर खान को उनकी आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी. सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा, "वन एंड ओनली आमिर भाई के साथ माइक के पीछे. मैं आपके काम का हमेशा से फैन रहा हूं. आपके साथ मिलकर आईपीएल 2022 का फाइनल होस्ट करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आपकी मूवी लाल सिंह चड्ढा के लिए शुभकामनाएं. मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया."

यह भी पढ़ें:  VIDEO: 'जिन्होंने मुझ पर सवाल उठाए, आज उनको जवाब मिल गया है', फाइनल से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान Hardik Pandya ने कहा 

फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre