IPL 2021: जहीर ने अब बतायी वजह क्यों हार्दिक पंड्या ने नहीं की बेंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी

IPL 2021: जहीर ने कहा कि पोलार्ड हमारे छठे गेंदबाजी विकल्प हैं. इस विभाग को लेकर हम बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं. आपको खुद को ढालना होता और समायोजित करना होता है. जहीर ने कहा कि इस साल का फॉर्मेट बहुत ही अलग तरह का है. इस नजरिए से टीम को लेकर हमें अनुकूलता और लचीलेपन को ध्यान में रखना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2021: हार्दिक पंड्या के खेल पर सभी की नजर है
चेन्नई:

शुक्रवार को खेले गए उद्घाटक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी नहीं की. अब टीम के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने कहा है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हार्दिक मैनेजमेंट उनके कंधे की स्थिति को लेकर थोड़ा चिंतित था,  लेकिन वह आगे के मैचों में गेंदबाजी करेंगे. मुंबई को पहले मैच में बेंगलोर के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

जहीर ने केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि एक संपूर्ण पैकेज के रूप में हार्दिक एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाडी हैं और हर शख्स यह बात जानता है. पिछले मैच में मसला उनके वर्कलोड को लेकर जुड़ा था. जहीर बोले कि हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में गेंदबाजी की. आखिरी ओवर में हार्दिक ने लगभग नौ ओवर गेंदबाजी की थी. यही वजह रही कि हमें फिजियो की सलाह के बाद ही हार्दिक के मसले पर आगे बढ़ना था. 

शादी की 11वीं सालगिरह पर सानिया ने किया शोएब मलिक को विश, बोलीं- परेशान करती रहूंगी

पूर्व सीमर ने कहा कि हमें हार्दिक के कंधे को लेकर थोड़ी चिंता थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसे लेकर बहुत ज्यादा चिंता की कोई बात है. आप जल्द ही हार्दिक को गेंदबाजी करते हुए देखोगे. हम बहुत ही ज्यादा विश्वस्त हैं कि हार्दिक जल्द ही गेंद के साथ भी जलवा बिखेरेंगे. जहीर ने यह भी कहा कि विंडीज के ऑलराउंडर केरोन पोलार्ड बॉलिंग में टीम के छठे विकल्प हैं. 

Advertisement

अब देवदत्त कोविड-19 संक्रमण को पीछे छोड़ने के लिए तैयार और...

जहीर ने कहा कि पोलार्ड हमारे छठे गेंदबाजी विकल्प हैं. इस विभाग को लेकर हम बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं. आपको खुद को ढालना होता और समायोजित करना होता है. जहीर ने कहा कि इस साल का फॉर्मेट बहुत ही अलग तरह का है. इस नजरिए से टीम को लेकर हमें अनुकूलता और लचीलेपन को ध्यान में रखना होगा. आप इस बार अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल रहे हो. और आगे के मैचों में हमें इसी बात को ध्यान में रखकर अपनी प्लानिंग बनानी होगी. इस पूर्व सीमर ने यह भी बताया कि क्विंटन डिकॉक मंगलवार के मैच में उपलब्ध रहेंगे. डिकॉक अब क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं. उन्होंने रविवार को टीम के साथ अभ्यास किया और वह आगे के मैच खेलने की ओर निहार रहे हैं. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम नीलामी में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi सीट से Arvind Kejriwal ने भरा नामांकन | Nomination | AAP | Breaking News