IPL 2021: रविंद्र जडेजा के सामने ही सैम कुरेन ने ‘तलवारबाजी’ कर मनाया जश्न, वायरल हुआ Video

IPL 2021: सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा मैच खेला जाएगा. सीएसके की टीम का सफर पिछले सीजन में निराशा भरा था तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम उपविजेता रही थी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021: सैम कुरेन ने की ‘तलवारबाजी’, Video वायरल

IPL 2021: सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा मैच खेला जाएगा. सीएसके की टीम का सफर पिछले सीजन में निराशा भरा था तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम उपविजेता रही थी. दिल्ली की टीम की कप्तानी इस बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली अपने पिछले सीजन के परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेगी तो वहीं धोनी एंड कंपनी (CSK Dhoni) नए सिरे के साथ इस सीजन में परफॉर्मेंस कर प्लेऑफ का रास्ता तय करना चाहेगी. सीएसके की टीम के खिलाड़ियों ने इसके लिए प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाया है.

IPL 2021: बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा तो आरती करने लगा शख्स..देखें Video

अभ्यास के अलावा सीएसके के खिलाड़ियों ने हंसी-मजाक भी खूब किया. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने सोशल मीडिया पर अभ्यास मैच का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ी जमकर अभ्यास तो कर रहे साथ ही जमकर मस्ती भी करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

सीएसके द्वारा जारी वीडियो में सैम कुरेन (Sam Curran) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) साथ में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तभी जडेजा एक बेहतरीन शॉट मारते हैं जिसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े इंग्लैंड का यह खिलाड़ी बल्ले से ‘तलवारबाजी' (‘sword celebration') कर जडेजा के शॉट का जश्म मनाने लगता है. वहीं जडेजा भी कुरेन के ‘तलवारबाजी' को देखकर खुश नजर आते हैं.

Advertisement

CSK vs DC: धोनी के सामने होगी ऋषभ पंत की परीक्षा, जानिए संभावित XI और किस टीम का पलड़ा है भारी

Advertisement

बता दें कि जडेजा जब कभी भी बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक या फिर शतक जमाने में सफल रहते हैं तो इसका जश्न बल्ले से ‘तलवारबाजी' करके करते हैं. ऐसे में कुरेन द्वारा ‘तलवारबाजी' करता देख खुद जडेजा भी हैरान हैं. यानि इसका मतलब ये है कि आने वाले मैचों में कुरेन भी जडेजा की तरह ‘तलवारबाजी' कर जश्न मनाते दिख सकते हैं. 

Advertisement

आईपीएल में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 23 मैच खेले गए हैं जिसमें 15 मैच सीएसके और केवल 8 मैच में दिल्ली को जीत मिली है. लेकिन राहत की बात दिल्ली के लिए यह है कि पिछले सीजन में  खेले गए दोनों मैच में दिल्ली ने चेन्नई को हराया था. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Mumbadevi से उम्मीदवार Shaina NC ने जताया जीत का भरोसा