IPL 2021: इस खिलाड़ी ने जीता गावस्कर का दिल, सनी बोले, यही है वह ऑलराउंडर जिसकी है लंबे समय से तलाश

IPL 2021, T20 World Cup: गावस्कर का ध्यान तो इस ऑलराउंडर पर चला गया है, सवाल यह है कि सेलेक्टर टी20 विश्व कप के लिए इस बारे में कुछ सोचेंगे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2021: सुनील गावस्कर के शब्दों पर क्या सेलेक्टर ध्यान देंगे
नयी दिल्ली:

IPL 2021: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में वीरवार को एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब के रोमाचक मैच में केकेआर को 5 विकेट से हराकर उसकी प्ले-ऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल कर दी. पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए पांच रन बनाने थे. इस ओवर में वेंकटेश अय्यर ने केएल राहुल को आउट कर पंजाब के एक बार को होश उड़ा दिए, लेकिन फिर शाहरुख खान ने छक्का जड़कर पंजाब की जीत सुनिश्चत कर दी. हालांकि, अगर राहुल त्रिपाठी यह कैच लपक लेते, तो मामला पंजाब के लिए मुश्किल हो जाता. साथ ही उस वेकंटेश अय्यर के भी दो विकेट हो जाते, जिसने बेहतरीन 67 रन तो बनाए ही, साथ ही दिग्गज सुनील गावस्कर का दिल भी जीत लिया, जिन्होंने इस लेफ्टी बल्लेबाज और राइटी बॉलर की जमकर सराहना की है. 

वेंकटेश अय्यर ने दूसरे चरण में जमकर धमाल मचाया है. इस 26 साल के खिलाड़ी ने अभी तक 48.25  के औसत से 193 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइ-रेट भी 141.91 का रहा है. और समय-समय पर वेंकटेश ने दिखाया है कि वह विकेट लेना भी जानते हैं. वह अभी तक तीन विकेट ले चुके हैं. ऐसे में जब तारीफ गावस्कर के मुंह से आए, तो इसके अलग ही मायने हो जाते हैं.

 ये भी पढ़ें 
'शाहरूख खान' ने फिल्मी शाहरूख के 'आइकॉनिक स्टाइल' में मनाया जश्न, देखकर प्रीति जिंटा झूम उठीं- Video
अंपायर ने दिया नॉट आउट, फिर भी क्रीज छोड़ पवेलियन लौटी भारतीय महिला बल्‍लेबाज, देखें Video
डे-नाइट टेस्ट में स्मृति मंधाना ने जमाया शतक तो साथी खिलाड़ी ने कहा, 'ओ हसीना जुल्फों वाली', मंधाना ने ऐसे किया रिएक्ट
रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

Advertisement

गावस्कर ने कहा कि वेंकटेश एक ऐसा आदर्श ऑलराउंडर हो सकते हैं, जिसकी तलाश टीम इंडिया को बहुत ही लंबे समय से है. उन्होंने कहा कि अय्यर बहुत ज्यादा गति के साथ गेंदबाजी नहीं करके और वह बल्लेबाज को अपने खिलाफ शॉट लगाने की इजाजतन हीं देते. वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और उनके ड्राइव देखने लायक होते हैं. 

Advertisement

शुक्रवार को जड़ा दूसरा अर्द्धशतक
वेंकटेश अय्यर ने पंजाब के खिलाफ 49 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के से 67 रन बनाए. यह उनका टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक रहा और उस पारी के बाद वेंकटेश सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छा गए और बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने एक सुर लगाया कि  वेंकटेश को हार्दिक की जगह चुना जाना चाहिए 

Advertisement

विश्व कप टीम को संतुलन प्रदान करते दिखते हैं. सेलेक्टर देंगे ध्यान?
अगर वेंकटेश प्रसाद को बहुत हद हद तक शिखर धवन जैसा ऐसा बल्लेबाज करार दिया जाए, तो गेंदबाजी भी कर लेता है, तो एक बार को गलत नहीं होगा. अगर  टी20 विश्व कप में वेंकटेश को जोड़ा जाता है, तो वह भारतीय टीम को संतुलन प्रदान करते दिखते हैं. एक ऐसा ओपनर जो रन बनाना जानता है और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर लेता है. 

Advertisement

VIDEO: रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

Featured Video Of The Day
Crime News: 'महिला गैंग' से बचके! चोरी, ठगी, हनीट्रैप, हत्या...Delhi से Odisha तक 'क्राइम क्वीन' जाल