IPL 2021: टी-नटराजन का खुलासा, धोनी के दिए 'फॉर्मूले' ने बदली उनकी किस्मत

IPL: टी नटराजन (T natarajan) ने कहा कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2029) के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें धीमे बाउंसर और कटर डालने की सलाह दी थी जिससे उन्हें अपने कौशल को निखारने में मदद मिली. 30 साल के नटराजन ने पिछले आईपीएल में तेज गेंदबाजों के बीच सर्वाधिक 71 यॉर्कर फेंकी और वह धोनी और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नामों को आउट करने में सफल रहे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धोनी की सलाह से बदली टी-नटराजन की किस्मत

IPL 2021: बायें हाथ के यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन (T natarajan) ने कहा कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2029) के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें धीमे बाउंसर और कटर डालने की सलाह दी थी जिससे उन्हें अपने कौशल को निखारने में मदद मिली. 30 साल के नटराजन ने पिछले आईपीएल में तेज गेंदबाजों के बीच सर्वाधिक 71 यॉर्कर फेंकी और वह धोनी और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नामों को आउट करने में सफल रहे. ‘ESPN' ने नटराजन के हवाले से कहा, ‘‘धोनी जैसे खिलाड़ी से बात करना ही अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने मेरे से फिटनेस के बारे में बात की और मुझे प्रोत्साहित किया, कहा कि अनुभव के साथ मैं बेहतर होता जाऊंगा.

IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स ने खेला प्रैक्टिस मैच, धोनी और रैना की बल्लेबाजी का दिखा जलवा, देखें Video

उन्होंने कहा कि धीमी बाउंसर्स, कटर्स और इस तरह की विविधता का इस्तेमाल करो. यह मेरे लिए उपयोगी रहे. सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के तेज गेंदबाज नटराजन ने धोनी को आउट किया था.इस तेज गेंदबाज को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया और बाद में मुख्य टीम में जगह दी गई। नटराजन आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीनों प्रारूपों में पदार्पण करने में सफल रहे.

Advertisement

धोनी के विकेट को याद करते हुए नटराजन ने कहा, ‘‘मैंने बल्ले के पास गेंद की और उन्होंने बड़ा छक्का जड़ दिया- 102 मीटर के आसपास। अगली गेंद पर मैंने उनका विकेट हासिल किया (और जश्न नहीं मनाया)- मैं सिर्फ पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद मैं खुश था. मैच खत्म होने के बाद मैंने उनके साथ बात भी की।'' आईपीएल के दौरान नटराज ने डिविलियर्स को भी आउट किया जो इस लुभावनी लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

IPL 2021: मुंबई इंडियंस टीम में हैं ऐसे 6 खिलाड़ी, जो देते हैं हमेशा जीत की गांरटी, देखें पूरा शेड्यूल

Advertisement

 इसी दिन नटराजन पिता भी बने. नटराजन ने कहा, ‘‘एक तरफ मेरे घर बेटी आई और दूसरी तरफ मुझे नॉकआउट मैच में महत्वपूर्ण विकेट मिला. मैं बेहद खुश था लेकिन मैंने अन्य को इस (बेटी के) बारे में नहीं बताया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा था कि मैं मैच जीतने के बाद सभी को इस बारे में बताऊंगा लेकिन मेरे कप्तान (डेविड) वार्नर ने इस बारे में बता दिया, मुझे लगता है कि मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान. नटराजन की सनराइजर्स की टीम आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Munger में भीड़ के शिकार घायल ASI Santosh Singh की इलाज के दौरान मौत