IPL 2021: हैदराबाद को लगा जोर का झटका, टी. नटराजन बाकी आईपीएल से बाहर हुए

IPL 2021, SRH: इस सीजन में नटराजन केवल दो ही मैचों के लिए हैदराबाद को अपनी सेवाएं दे सके और इन मैचों में उन्होंने दो विकेट चटकाए. हैदराबाद ने अभी तक खेले चार में से सिर्फ एक ही मैच अपने नाम किया है. पिछले ही मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से मात दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IPL 2021: टी. नटराजन का आईपीएल से बाहर होना भारत के लिए भी अच्छी खबर नहीं है
नई दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को जोर का झटका लगा है और उसके स्टार लेफ्टी सीमर टी. नटराजन आईपीएल (IPPL 2021) के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.टीम के सूत्रों ने पुष्टि करते हुए कहा कि घुटने की चोट के कारण टी. नटराजन पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं. नटराजन हैदराबाद के पिछले दोनों ही मैचों में नहीं खेले थे.

Zim vs Pak,1st T20I: कोहली का यह विराट रिकॉर्ड तोड़ने उतरे थे बाबर आजम, चूक गए और अब...

इस सीजन में नटराजन केवल दो ही मैचों के लिए हैदराबाद को अपनी सेवाएं दे सके और इन मैचों में उन्होंने दो विकेट चटकाए. हैदराबाद ने अभी तक खेले चार में से सिर्फ एक ही मैच अपने नाम किया है. पिछले ही मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से मात दी. 

IPL 2021: केएल राहुल का T20 में कमाल, सबसे तेज ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

बहरहाल, टी. नटराजन का बाहर होना हैदराबाद के लिए ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के लिए भी चिंता की बात है. भारत को इस साल के आखिरी में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. टी. नटराजन भारत की टी20 योजनाओं में फिट हो चुके हैं. अब बीसीसीआई भी इस लेफ्टी की चोट पर पैनी नजर रखेगा. वहीं, हैदराबाद को सीजन में उनकी कमी बहुत ही ज्यादा खलने जा रही है. वहीं, यह भी देखने वाली बात होगी कि हैदराबाद उनकी जगह किस खिलाड़ी को बाकी सीजन के लिए टीम में जगह देता है.

पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पंजाब के कप्तान वॉर्नर ने नटराजन की फिटनेस पर जानकारी देते हुए कहा था कि उनका घुटना वास्तव में बहुत सूजा हुआ है. बबल के हालात देखते हुए अगर नटराजन जाते हैं और उनका स्कैन होता है, तो वास्तव में उन्हें सात दिन बाहर बैठना होगा. उन्हें क्वारंटीन में रहना  होगा. बहरहाल, अब वॉर्नर के बयान के कोई मायने नही रह गए है.
 

VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा CEC की बैठक