IPL 2021: अबु धाबी के बीच पर सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के साथ ली सेल्फी, बेटी सारा ने यूं किया रिएक्ट

IPL 2021: आईपीएल में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) मुंबई इंडियंस की टीम (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं तो वहीं तेंदुलकर खुद टीम के मेंटॉर के तौर पर इस सीजन में मुंबई के साथ जुड़े हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अबु धाबी के बीच पर सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के साथ ली सेल्फी

IPL 2021: आईपीएल में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) मुंबई इंडियंस की टीम (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं तो वहीं तेंदुलकर खुद टीम के मेंटॉर के तौर पर इस सीजन में मुंबई के साथ जुड़े हैं. बता दें कि अभी तक अर्जुन को मुंबई की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है. पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई के खिलाफ हार के बाद सचिन और अर्जुन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें दोनों अबु धाबी की बीच पर सैर करते हुए दिख रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है.  

इस तस्वीर पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. यही नहीं तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है. सारा ने दिल की इमोजी कॉमेंट के तौर पोस्ट की है. सारा के अलावा मुंबई इंडियंस की ओर से भी इस तस्वीर पर कमेंट आया है. मुंबई इंडियंस ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हमारी पसंदीदा पिता-पुत्र की जोड़ी'.

Advertisement

बता दें कि आईपीएल के ऑक्शन में मुंबई ने अर्जुन को 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. अर्जुन को अभी भी आईपीएल में डेब्यू मैच खेलनाे का इंतजार है. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस भले ही दूसरे हाफ में अपना पहला मैच हार गई है लेकिन इस टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. मुंबई की टीम अबतक 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death : 2004 में NDTV से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने देश में टैक्स पर क्या कहा था?