'माही भाई’ के खिलाफ कप्तानी करने को लेकर ऋषभ पंत ने कही यह बात, बोले- उनसे ही सीखा हूं लेकिन...देखें Video

IPL 2021:  दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स (DC vs CSK) के खिलाफ खेलेगी. पहली बार ऋषभ पंत (Rishbah Pant) दिल्ली की टीम की कप्तानी करेंगे. पंत ने अपनी कप्तानी को लेकर बात की और साथ ही कहा कि धोनी की टीम (Dhoni) के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी करने को लेकर दिल्ली के कप्तान काफी उत्साहित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
‘माही भाई’ के खिलाफ कप्तान के रूप में पहले मैच में कुछ अलग करना चाहते हैं पंत

IPL 2021:  दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स (DC vs CSK) के खिलाफ खेलेगी. पहली बार ऋषभ पंत (Rishbah Pant) दिल्ली की टीम की कप्तानी करेंगे. पंत ने अपनी कप्तानी को लेकर बात की और साथ ही कहा कि धोनी की टीम (Dhoni) के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी करने को लेकर दिल्ली के कप्तान काफी उत्साहित हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें पंत ने सीएसके के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी करने को लेकर अपनी राय सामने रखी है. ऋषभ पंत मेंटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी कप्तानी पारी की शुरुआत करने के लिए बेताब हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह इस दिग्गज पूर्व कप्तान से सीखे गुर का इस्तेमाल शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में उन्हीं की टीम को हराने के लिए करेंगे.

IPL 2021 के आगाज से पहले मैक्सवेल का कोहराम, अजीबोगरीब 'रिवर्स स्वीप' शॉट खेलकर गेंदबाजों के उड़ाए होश..देखें Video

दिल्ली और धोनी की सुपरकिंगस शनिवार को यहां आमने सामने होंगी, तेइस साल के प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज पंत इस मुकाबले के साथ कप्तान के रूप में अपनी पारी का आगाज करेंगे. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पंत ने कहा, ‘‘कप्तान के रूप में मेरा पहला मुकाबला माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) के खिलाफ होगा. यह मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा क्योंकि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. एक खिलाड़ी के रूप में मेरे अपने अनुभव भी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने अनुभवी और महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीख को लागू करूंगा और सुपरकिंग्स के खिलाफ कुछ अलग करने का प्रयास करूंगा.

Advertisement
Advertisement

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उतार चढ़ाव का सामना करने वाले पंत पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कई बार पंत की तुलना धोनी के साथ होती है लेकिन यह युवा खिलाड़ी कह चुका है कि उसका लक्ष्य अपने लिए अलग जगह बनाना है. वह हालांकि धोनी से सलाह लेते है. पंत ने 68 आईपील मैचों में 2,079 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

Advertisement

IPL 2021 के आगाज से पहले मैक्सवेल का कोहराम, अजीबोगरीब 'रिवर्स स्वीप' शॉट खेलकर गेंदबाजों के उड़ाए होश..देखें Video

Advertisement

टीम पर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के प्रभाव के बारे में पूछने पर पंत ने कहा, ‘‘पिछले दो-तीन साल से उसने (पोंटिंग) हमारे लिए शानदार काम किया है. उन्होंने कहा, ‘‘वह टीम में ऊर्जा लेकर आता है और एक खिलाड़ी के रूप में जब आप अपने कोच को देखते हो और सोचते हो कि इस व्यक्ति से आप काफी कुछ सीख सकते हो तो फिर इससे बेहतर कुछ नहीं होता.
पंत ने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि रिकी और पूरी टीम की मदद से हम इस बार खिताब जीतने में सफल रहेंगे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Smriti Irani ने कहा- AAP विधायकों ने बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के फर्जी Aadhar Card और दस्तावेज बनवाए