ईद के मौके पर दिल रोया मोहम्मद सिराज का, अपने पिता को याद कर हुए भावुक- मिस यू पापा'

शुक्रवार को यानि 14 मई को ईद (Eid) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्वीट कर ईद के त्योहार को सेलिब्रेट किया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी ईद के मौके पर ट्वीट कर अपनी ओर से लोगो को शुभकामनाएं दी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ईद के मौके पर दिल रोया मोहम्मद सिराज का

शुक्रवार को यानि 14 मई को ईद (Eid) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्वीट कर ईद के त्योहार को सेलिब्रेट किया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी ईद के मौके पर ट्वीट कर अपनी ओर से लोगो को शुभकामनाएं दी. सिराज ने अपने ट्वीट में पिता के न होने का दर्द भी बयां किया. मोहम्मद सिराज ने भावुक पोस्ट शेयर करके इस ईद को सेलिब्रेट किया. तेज गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए अपनी मां औऱ भाई की तस्वीर शेयर की और साथ ही अपने दिवंगत पिता के साथ वाली तस्वीर को भी शेयर किया. सिराज ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ईद-उल-फितर मुबारक. मां-बाप का साथ हो तो हर दिन ईद जैसा होता है और ना हो तो ईद का दिन भी उदास दिखता है. मिस यू पापा.' सिराज के इस पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और साथ ही सांत्वना भी दे रहे हैं. तेज गेंदबाज ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो सफेद रंग के कुर्ते पाजामा में अपनी अम्मी के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं.  गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए सिराज के पिता का निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद भी सिराज ने अपने देश को आगे रखा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें कब औऱ कहां होगे मैच, पूरा शेड्यूल

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. 3 टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा टेस्ट में सिराज ने एक पारी में 5 विकेट हॉल करने में सफलता भी हासिल की. वहीं. सिराज ने आईपीएल 2021 में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा था. आईपीएल 2021 में सिराज ने  मैचों में 6 विकेट झटके लिए. इस सीजन में सिराज ने अपनी गेंदबाजी में तेजी भी दिखाई और जबरदस्त गेंदबाजी कर विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. आईपीएल 2021 के दौरान सिराज अपनी गेंदबाजी के दौरान यॉर्कर का भरपूर इस्तेमाल करते दिखे.

Advertisement

मोहम्मद सिराज ने कुछ दिन पहले अपने करियर को लेकर अहम खुलासा किया औऱ कहा था कि कोहली के सपोर्ट के कारण ही वो अच्छी गेंदबाजी कर पाने में सफल रहे हैं. सिराज ने कोहली के बारे में कहा कि, कोहली भैया ने मेरा हौसला बढ़ाया था. विराट भैया ने मुझसे कहा कि तुम चिंता मत करो और अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहो.

Advertisement

पिता के निधन के बाद रो रहा था, विराट भैया ने गले लगाकर मुझसे कहा, मैं हूं तुम्हारे साथ, मोहम्मद सिराज हुए भावुक

Advertisement

सिराज ने अपने इंटरव्यू में सीधे तौर पर कहा कि आज मैं जहां तक करियर में पहुंचा हूं उसमें कोहली भैया का बड़ा हाथ रहा है. मेरे करियर में विराट भैया ने अपना समर्थन देकर मुझे अच्छा गेंदबाज बनने में मदद की. वह विराट भैया ही थे, जिन्होंने मुझसे कहा था कि, तुम किसी भी विकेट और किसी भी बल्लेबाज के सामने खेल सकते हो और विकेट निकाल सकते हो.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump के दूसरे दौर में भारत समर्थक रहे नेताओं को अहम पद, भारत को कितना खुश होना चाहिए?
Topics mentioned in this article