IPL 2021: बायो-बबल में वायरस के सेंध लगाने से बेचैन हो गए थे, खिलाड़ियों ने बयां किए हालात

IPL 2021: गोस्वामी ने कहा, ‘मुझे पता है कि मैं अच्छी प्रतिरोधक क्षमता वाला खिलाड़ी हूं। भगवान न करे, अगर मैं वायरस के चपेट में आ गया तो भी ठीक हो जाऊंगा. लेकिन मुझमें वायरस का लक्षण नहीं दिखा और मेरे बुजुर्ग माता-पिता इस वायरस के चपेट में आये तो क्या होगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IPL 2021: भारतीय खिलाड़ियों ने बताया कि विदेशियों के बीच बहुत ही ज्यादा डर बैठा हुआ था
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के आने से कुछ खिलाड़ियों में डर का माहौल था, तो वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही स्थगित हुई लीग के बबल को पिछले साल यूएई में आयोजित टूर्नामेंट की तुलना में कमजोर बताया. विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग को चार खिलाड़ियों और दो कोचों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने बाद मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. एक खिलाड़ी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि यह यूएई जितना सुरक्षित नहीं था, जहां टूर्नामेंट के दौरान एक भी मामला सामने नहीं आया था. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कुछ पॉजिटिव मामले आये थे लेकिन बाद में एक भी ऐसा मामला नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और टीमों ने हालांकि अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन यह बायो बबल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इतना मजबूत नहीं था. यहां आप लोगों को आते-जाते देख सकते थे, भले ही वे अलग-अलग मंजिलों पर हों.. मैंने कुछ लोगों को पूल का उपयोग करते हुए भी देखा. अभ्यास करने की सुविधाएं भी दूर थीं.'

गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने साफ किया, आईपीएल स्थगित हुआ है, रद्द नहीं

भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रहे श्रीवत्स गोस्वामी शुरू से आईपीएल का हिस्सा रहे है. उन्होने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी या सहयोगी सदस्य ने कोविड-19 से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन किया है.सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘बबल के अंदर हमारी अच्छी देखभाल हो रही थी. किसी भी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ ने इसका उल्लंघन नहीं किया. लेकिन मै इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि वायरस के बबल में प्रवेश के बाद हर कोई असहज हो गया था, खासकर विदेशी खिलाड़ी.'

शोएब अख्तर ने IPL स्थगित होने पर किया रिएक्ट, कहा- मैंने पहले ही बीसीसीआई को कहा था..देखें Video

Advertisement

गोस्वामी ने कहा, ‘मुझे पता है कि मैं अच्छी प्रतिरोधक क्षमता वाला खिलाड़ी हूं। भगवान न करे, अगर मैं वायरस के चपेट में आ गया तो भी ठीक हो जाऊंगा. लेकिन मुझमें वायरस का लक्षण नहीं दिखा और मेरे बुजुर्ग माता-पिता इस वायरस के चपेट में आये तो क्या होगा. जब बबल में वायरस संक्रमण के मामले आये तो अधिकांश खिलाड़ी डर गए क्योंकि आप नहीं चाहते कि इससे आपका परिवार प्रभावित हो.' भारत में वीरवर को कोविड-19 संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले आये, जबकि लगभग 4000 लोगों की मौत हो गयी. अस्पताल में बिस्तर, ऑक्सीजन और महत्वपूर्ण दवाओं की कमी से जूझने के बाद भी आईपीएल आयोजन की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही थी. उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि आप इस बात से बेखबर नहीं थे कि बाहर क्या हो रहा है. जब आप ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल में बिस्तर की कमी के कारण लोगों को मरते हुए देखते हैं तो आपको बुरा लगता है. खासकर विदेशी खिलाड़ी इसके बारे में ट्विटर पर पढ़ कर डर गये थे. भारतीय खिलाड़ी के तौर पर हम उन्हें समझाते थे कि चीजें ठीक हो जाएंगी.'

Advertisement

ऐसे समय में लीग के आयोजन पर सवाल को लेकर एक खिलाड़ी ने गोपनीयता के शर्त पर कहा कि इस मामले में खिलाड़ियों के बीच मतभेद था इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘बाहर की स्थिति पर खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के विचार एक जैसे नहीं थे कुछ चाहते थे कि आईपीएल जारी रहे तो कुछ चाहते थे इसे रोक दिया जाये. हां, बबल में वायरस के आने के बाद सब में बेचैनी थी.'

Advertisement

सुरेश रैना ने लगाई आंटी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की गुहार, सोनू सूद बोले-मैं हूं तैयार

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दीप दासगुप्ता ने आईपीएल के बबल को कमजोर करार देने से इनकार किया लेकिन कहा कि दिल्ली में मामले बढ़ने के बाद वह चिंतित हो गये थे. इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि इस बार बनाया गया बायो-बबल पिछली बार यूएई की तुलना में कमजोर था. हमारा अच्छी तरह से ख्याल रखा गया और मै सुरक्षित महसूस कर रहा था. 'उन्होंने कहा, ‘जब दिल्ली में मामले बढ़ने लगे तब मैं डर गया था लोगो को संघर्ष करते देखना काफी निराशाजनक था. मैं अपने माता-पिता के लिए चिंतित था जो नोएडा में रहते है. उनके बारे में सोच कर चिंतित हो रहा था.'

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: BJP नेता Navneet Rana ने बताया- कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM?