IPL 2021: इस दिन खेला जाएगा आईपीएल फाइनल, बोर्ड की विदेशी खिलाड़ियों को लेकर उम्मीद बरकरार

IPL 2021: बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, हाल ही में बीसीसीआई और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के बीच हुयी बैठकें अच्छी रहीं. और भारतीय बोर्ड इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि शेष टूर्नामेंट का आयोजन दुबई, शारजाह और अबुधाबी में सफलतापूर्वक ढंग से आयोजित किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आईपीेएल का लोगो
नई दिल्ली:

कई विदेशी क्रिकेटरों ने कुछ दिन बाद भले ही यूएई (UAE) में आयोजित होने वाले आईपीएल (IPL 2021) के शेष मुकाबलों से भल ही नाम वापस ले लिया हो, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) इसके आयोजन को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह में है और बाकी हिस्से को बहुत ही रोमांचक और यादगार बनाना चाहता है. अब जबकि बाकी हिस्से का पूरा शेड्यूल जारी होना बाकी है, तो वहीं यह साफ हो गया है कि फिर से शुरू होने के बाद पहला मैच 19 सितंबर, जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. 

टेस्ट क्रिकेट में अब तक किस टीम ने जड़े हैं सबसे ज़्यादा दोहरे शतक, देखें टॉप 10

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, हाल ही में बीसीसीआई और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के बीच हुयी बैठकें अच्छी रहीं. और भारतीय बोर्ड इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि शेष टूर्नामेंट का आयोजन दुबई, शारजाह और अबुधाबी में सफलतापूर्वक ढंग से आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार वास्तव में दोनों बोर्डों के बीच विमर्श बहुत ही अच्छा रहा और ईसीबी ने पहले ही हमें बीसीसीआई की एसजीएम से पहले टूर्नामेंट के आयोजन की मौखिक सहमति दे दी है. पिछले हफ्ते ही कई बातों पर मुहर लगायी गयी. आईपीएल फिर से शुरू होने पर  पहला मैच 19 सितंबर, जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई टूर्नामेंट खत्म करने के लि हमेशा ही 25 दिन की विंडो चाहता था और उसे इतना  समय मिल गया है.

Advertisement

तमीम इकबाल ने की बचकानी गलती, गेंद पकड़ने के लिए भूल गए बाउंड्री लाइन..देखें Video

 विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धा पर बोर्ड सूत्र ने कहा कि संवाद जारी है और हमें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस बारे में विमर्श शुरू हो चुका है. हमें उम्मीद है कि ज्यादातर विदेशी उपलब्ध रहेंगे. अगर इनमें से कुछ नहीं आते हैं, तो हम इस बारे में फैसला लेंगे. पर उम्मीद है कि बचे मैचों में ज्यादातर विदेशी रहेंगे. 

VIDEO: कुछ महीने पहले आईपीएल मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mumbai में परीक्षा से 1 दिन पहले 300 से ज्यादा छात्र अटेंडेंस डिफाल्टर | City Center | NDTV India