IPl 2021: अब देवदत्त कोविड-19 संक्रमण को पीछे छोड़ने के लिए तैयार और...

IPL 2021: आईपीएल के पिछले सत्र में 20 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिये सर्वाधिक 473 रन बनाए थे. अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाये थे. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
IPl 2021: देवदत्त पडिक्कल में असीमित संभावनाएं हैं
चेन्नई:

कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) आईपीएल (IPL 2020) के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और घरेलू क्रिकेट के अपने शानदार फॉर्म को इस लीग में दोहराना चाहते हैं. पडिक्कल 22 मार्च को कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे और पृथकवास में रह रहे थे. अब वह पूरी तरह उबर चुके हैं और टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘कोरोना एक झटका था. काश यह नहीं होता लेकिन कुछ चीजों पर अपना नियंत्रण नहीं होता. मैं वापसी पर खुद को पूरी तरह से फिट रखने के लिये मेहनत कर रहा हूं.'

जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समद ने कमिंस को मारा धुआंधार छक्का, देखता रह गया गेंदबाज..देखें Video

देवदत्त ने कहा,‘इस समय मैं पूरी तरह से ठीक हूं और अभ्यास कर पा रहा हूं. आईपीएल में आपको हमेशा सौ फीसदी तैयार रहना होता है. ऐसा नहीं होने पर आप प्रदर्शन नहीं कर सकते.'आईपीएल के पिछले सत्र में 20 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिये सर्वाधिक 473 रन बनाए थे. अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाये थे. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाए.

पंजाब और राजस्थान का मुकाबला, किस टीम का पलड़ा है भारी, जानिए संभावित XI, पूरी डिटेल्स

पडिक्कल ने कहा,‘पिछला आईपीएल मेरे लिये शानदार था. यह बेहतरीन अनुभव था. मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदर्शन ठीक रहा और विजय हजारे ट्रॉफी से मैने अपनी लय हासिल की.अब आईपीएल के लिये मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं.'
 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले कृष्णप्पा गौतम नीलामी में 9.25 करोड़ में बिके थे. उनके बारे में जान लें. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की सियासत में Resort Politics की Entry, बना मेगाप्लान!