IPL 2021: पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के प्रतिभा खोज अधिकारी किरण मोरे (Kiran More) कोविड-19 पॉजिटिव (COVID-19) पाए गए हैं. इस इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मोरे (58 साल) इस पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम के विकेटकीपिंग सलाहकार भी हैं. मुंबई इंडियन्स ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मोरे में अभी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें पृथकवास में रखा गया है, मुंबई इंडियन्स और किरण मोरे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मुंबई इंडियन्स की मेडिकल टीम मोरे के स्वास्थ्य की निगरानी करती रहेगी और बीसीसीआई के नियमों का पालन करेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल भी बेंगलुरू में शिविर से जुड़ने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण घर में पृथकवास से गुजर रहे हैं, देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र इससे सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल है.
शुबमन गिल को शख्स ने कहा- KKR का 'टुक-टुक' बल्लेबाज, क्रिकेटर ने ऐसा जवाब देकर बोलती बंद कर दी
बता दें कि 9 अप्रैल को आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मैच मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. अब जब कोरोना का कहर परे भारत में फिर से पैर पसार रहा है तो आईपीएल के आयोजन को लेकर भी तरह-तरह की बातें होने लगी है. आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है. मुंबई ने अबतक 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.