IPL 2021: इस स्पेशल रिकॉर्ड में धोनी के धुरंधर हैं सबसे फिसड्डी, तो दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर

IPL 2021: लीग के आगे बढ़ने के साथ ही और रिकॉर्ड भी देखने को मिलेंगे. बहरहाल, कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिनकी कोई कैटेगिरी नहीं होती. ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें आप आसानी से नहीं पाते. वजह यह है कि इन रिकॉर्डों के लिए खासी मेहनत करनी होती है. इन्हीं में से एक खास रिकॉर्ड हम आपके लिए लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021: इस पहलू को लेकर धोनी और उनकी टीम को सुधार करना होगा
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2021) में रविवार से पहले तक नौ मैच खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही रिकॉर्ड बनने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. और लीग के आगे बढ़ने के साथ ही और रिकॉर्ड भी देखने को मिलेंगे. बहरहाल, कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिनकी कोई कैटेगिरी नहीं होती. ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें आप आसानी से नहीं पाते. वजह यह है कि इन रिकॉर्डों के लिए खासी मेहनत करनी होती है. इन्हीं में से एक खास रिकॉर्ड हम आपके लिए लेकर आए हैं. ऐसा रिकॉर्ड जिसमें आतिशी एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे फिसड्डी है, तो दिल्ली कैपिटल्स सबसे टॉप पर. 

RCB vs KKR: राहुल त्रिपाठी ने कोहली का लिया असंभव कैच, देखकर आप कह उठेंगे नामुमकिन है..देखें Video

और यह रिकॉर्ड अपने आप में बहुत हद तक किसी भी टीम की लय, तैयारी और बल्लेबाजी की फॉर्म को भी बताने के लिए काफी है. हम यहां बात कर रहे हैं नौवें मैच तक किसी भी टीम के सबसे ज्यादा डॉट बॉल (खाली गेंद) खेलने के प्रतिशतक के बारे में. 

Advertisement

बता दें कि इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स अव्वल है, जिसके बल्लेबाजों ने 32.19 प्रतिशत खाली गेंद खेली हैं, तो एमएस धोनी के धुरंधर हैं सबसे फिसड्डी. उनके बल्लेबाजों ने 44.19 फीसदी खाली गेंद खेली हैं. 

Advertisement

KL Rahul के बर्थडे पर अथिया ने शेयर की मस्ती भरी तस्वीर, पापा सुनील शेठ्ठी ने यूं किया रिएक्ट

Advertisement

वहीं, राजस्थान रॉयल्स (36.40) दूसरे, कोहली की आरसीबी तीसरे (38.59), केकेआर चौथे (39.00), मुंबई इंडियंस पांचवें (39.67), पंजाब छठे (41.32) और सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर (42.50) है. यह प्रतिशत संख्या आपको यह अंदाजा जरूर दे देगा कि किसी टीम के बल्ले पर कितना जंग लगा हुआ है और इनके आगे के मैचों में कैसा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Raj Thackeray और Uddhav Thackeray के साथ आने की चर्चा | Hamaara Bharat