IPL 2021 में विराट कोहली बना सकते हैं कई धांसू रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे

IPL 2021: राट कोहली (VIrat Kohli) की बल्लेबाजी को देखने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. कोहली इस समय आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस सीजन में आरसीबी कप्तान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IPL 2021 में विराट कोहली कई दिलचस्प रिकॉर्ड बना सकते हैं

IPL 2021: आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI Vs RCB) के बीच होगा. आईपीएल में एक बार फिर फैन्स विराट कोहली (VIrat Kohli) की बल्लेबाजी को देखने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. कोहली इस समय आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस सीजन में आरसीबी कप्तान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले हैं. विराट एंड कंपनी की टीम अबतक एक बार फिर आईपीएल का खिताब नहीं जात पाई है. ऐसे में इस सीजन में कोहली चाहेंगे कि वो बेहतरीन परफॉर्मेंस करें और अपनी टीम को खिताब दिलाए. आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है. कोहली ने साल 2016 के आईपीएल सीजन में 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 973 रन बनाए थे. इस बार फिर कोहली से ऐसे परफॉर्मेंस की ही उम्मीद होगी. जानते हैं इस सीजन में कोहली (Virat Kohli Record in IPL) के नाम कितने सारे रिकॉर्ड हो सकते हैं. 

IPL में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की पूरी लिस्ट, युवराज और अमित मिश्रा के नाम है यह अनोखा रिकॉर्ड

टी-20 में 10000 रन से केवल 269 रन पीछे
विराट कोहली (Virat Kohli) टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने से केवल 269 रन पीछे हैं, जो इस सीजन में वो पूरा कर सकते हैं. विराट ने टी-20 क्रिकेट में अबतक 9731 रन बनाए हैं. कोहली टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बनेंगे.

Advertisement

6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
आईपीएल में विराट कोहली 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. अबतक कोहली ने आईपीएल में 5878 रन बनाए हैं. 122 रन बनाते ही कोहली इस खास कारनामें को करने में सफल हो जाएंगे. 

Advertisement

SA vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज ने गोली की रफ्तार से फेंकी तूफानी गेंद, दो हिस्सों में टूट गया बल्ला..देखें Video

Advertisement

200 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनेंगे. 
इस सीजन में कोहली 8 मैच खेलते ही आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अबतक रोहित शर्मा और धोनी 200 से ज्यादा आईपीएल मैच खेल चुके हैं. वैसे, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, रोबिन उथप्पा और रविंद्र जडेजा भी इस सीजन में खेलकर अपने 200 आईपीएल मैच पूरा कर सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने अबतक 196, सुरेश रैना ने 193 और रोबिन उथप्पा ने 189 आईपीएल मैच अबतक खेल लिए हैं.  रविंद्र जडेजा ने 184 आईपीएल मैच खेले हैं.

Advertisement

50 फिफ्टी प्लस आईपीएल में
विराट कोहली यदि आईपीएल के दौरान 6 पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे तो आईपीएल के इतिहास में 50 फिफ्टी प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 2020-21 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इस समय मोहम्मद रिजवान (1011), मार्कस स्टोइनिस (904 रन) और बाबर आजम ने (843) रन टी-20 में साल 2020-21 के दौरान अबतक बनाए हैं. 

आईपीएल के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने 58.4 की औसत के साथ  409 रन बनाए हैं. वानखेड़े में कोहली का स्ट्राइक रेट 142.5 का रहा है. 

SA vs PAK: डिकॉक ने हदें पार कर फेक फील्डिंग से फखर जमां को किया रन आउट..देखें Video

आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली गेंदबाज संदीप शर्मा के खिलाफ 7 बार आउट हुए हैं जो आईपीएल में किसी भी गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा आउट होने का रिकॉर्ड है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics | शरद पवार की धोखाधड़ी की राजनीति खत्म : अमित शाह | NDTV India