अब यह साफ हो चुका है कि पिछले दिनों स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) टूर्नामेंट का आयोजन इसी साल सितंबर-अक्टूबर में यूएई (UAE) में होगा. अभी टूर्नामेंट में 31 और मैचों का आयोजन होना बाकी है, लेकिन जिसका बात का डर था, वही होना अब शुरू हो गया है. शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि वह बाकी मैचों में हिस्सा लेने यूएई नहीं जाएंगे. डर इसी बात का है कि आगामी व्यस्त कार्यक्रम, सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की मद्देनजर अलग-अलग देशों के खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2021) के बाकी बचे सेशन में उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
तेंदुलकर ने संन्यास लेने के 7 साल बाद किया खुलासा, विश्व कप जीतने के बाद भी दो बातों का रहेगा मलाल
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस (Pat Cummins) ने साफ कर दिया है कि वह आईपीएल (IPL 2021) के शेष मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, कमिंस ने इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया है.
रिपोर्ट के अनुसार डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस को पारिवारिक कारणों के कारण विंडीज दौरे से आराम दिया जाएगा. वहीं, कुछ और खिलाड़ी आराम लेन का फैसला कर सकते हैं. वहीं, बहुत ही महंगे अनुबंध के बावजूद पैट कमिंस पहले ही कह चुके हैं कि वह इस सीजन में टी20 टूर्नामेंट में वापसी नहीं करेंगे. बहरहाल, कमिंस के इस फैसले पर बीसीसीसीआई और केकेआर के रुख को देखना होगा कि वह इसे किस रूप में लेते हैं.
पैट कमिंस ने चुना मौजूदा समय का वर्ल्ड टेस्ट XI, हैरान करते हुए कोहली को दिया यह बल्लेबाजी क्रम
सवाल यह है कि मोटी रकम पाने वाला कोई खिलाड़ी ऐसे कैसे इनकार कर सकता है? ऐसे में या तो इसे अनुशासनहीना माना जाएगा, या फिर पैसे में कटौती की जाएगी. वैसे इससे पहले ईसीबी की प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स ने साफ कर दिया था कि वह आईपीएल के चलते भारत के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के शेड्यूल में बर्ताव नहीं करेंगे. बीसीसीआई यूएई में होने बाकी मैचों के लिए 25 दिन की विंडो तलाश रहा है.
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.