IPL 2021: इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सुनायी यह बैड न्यूज

IPL 2021: पिछले हफ्ते, आर्चर को फिर से अभ्यास शुरु करने की मंजूरी नहीं मिली थी. उनके दाहिने हाथ की 29 मार्च को सर्जरी की गयी थी. आर्चर की आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट के बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IPL 2021: ईसीबी ने राजस्थान की उम्मीदों पर वज्रपात सा किया है
लंदन:

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को घोषणा की कि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सत्र में वापसी नहीं कर पाएंगे, जिससे उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ा दी है. इंग्लैंड के 26 साल के गेंदबाज ने इस सप्ताह अभ्यास शुरू किया है. ईसीबी और ससेक्स की टीमें उनकी प्रगति की निगरानी करना जारी रखेंगी.

IPL 2021: हैदराबाद को लगा जोर का झटका, टी. नटराजन बाकी आईपीएल से बाहर हुए

ईसीबी से जारी बयान में कहा गया, ‘आर्चर अब अगले सप्ताह से ससेक्स के साथ पूर्ण अभ्यास शुरू करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वह अगले 15 दिनों में क्रिकेट में वापसी करेंगे और इस दौरान वह दर्द मुक्त रहते हुए गेंदबाजी करना जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा, ‘ईसीबी इस बात की पुष्टि बाद में करेगा कि वह किन मैचों के लिए वापसी करेंगे.'

IPL 2021: लक्ष्मण ने बतायी पसंद कि टी20 विश्व कप के लिए पंत और सैमसन में कौन हो टीम इंडिया का विकेटकीपर

पिछले हफ्ते, आर्चर को फिर से अभ्यास शुरु करने की मंजूरी नहीं मिली थी. उनके दाहिने हाथ की 29 मार्च को सर्जरी की गयी थी. आर्चर की आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट के बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन अब ताजा खबर से राजस्थान को बड़ा झटका लगा है. अब यह भी देखना होगा कि राजस्थान आर्चर की जगह किस खिलाड़ी को टीम में चुनता है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले कृष्णप्पा गौतम आईपीएल नीलमी में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनाव में असल मुद्दों से कटकर Poster वाली Politics के पीछे क्या है?