IPL 2021: दीपक चाहर ने खेल भावना से जीता दिल, सीनियर मोहम्मद शमी का ऐसा कर बढ़ाया मान, देखें Photo

IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके (CSK) के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेने में सफल रहे. आईपीएल (IPL) में दीपक का यह बेहतरीन परफॉर्मेंस हैं. दीपक ने अपनी गेंदबाजी के दौरान स्विंग गेंदबाजी का अनोखा नमूना पेश किया जिसे देखकर एक से एक बड़े दिग्गज दंग रह गए

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दीपक चाहर ने जीता दिल,

IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके (CSK) के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेने में सफल रहे. आईपीएल (IPL) में दीपक का यह बेहतरीन परफॉर्मेंस हैं. दीपक ने अपनी गेंदबाजी के दौरान स्विंग गेंदबाजी का अनोखा नमूना पेश किया जिसे देखकर एक से एक बड़े दिग्गज दंग रह गए. दीपक ने अपनी गेंद को हवा में दोनों ओर मूव कराकर बल्लेबाज को आउट किया और स्विंग गेंदबाजी के नए शहंशाह बनकर उभरे. दीपक को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. एक ओर जहां दीपक ने  गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर अपने व्यवहार से भी फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे. 

बीसीसीआई ने इस साल घरेलू क्रिकेट की योजना को लेकर स्थिति की साफ

दरअसल पंजाब से मैच से पहले जब दोनों टीमें मैदान पर उतरकर अभ्यास कर रही थी तो दीपक ने एक ऐसा काम किया जिसकी तारीफ हो रही है. हुआ ये कि सोशल मीडिया पर दीपक औऱ शमी का एक खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें गेंदबाज दीपक अपने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के पांव को छुने की कोशिश कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर फैन्स काफी गद्गद हैं.

IPL 2021: सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर ने जीता फैन्स का दिल, हार के बाद शाहरूख ने धोनी से ली सलाह

Advertisement

फैन्स लगातार इस तस्वीर को लेकर कमेंट कर रहे हैं. आईपीएल के ऑफिशियल अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया गया है. भले ही दीपक ने मजाक में ऐसा करने की कोशिश की हो लेकिन उनके इस व्यवहार ने यकीनन फैन्स का दिल जीत लिया. 

Advertisement
Advertisement

जब दीपक ने खतरनाक गेंदबाजी कर विकेट लिए तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि शमी के आशीर्वाद के कारण उन्होेंने मैच में गजब की गेंदबाजी की. लोग चाहर और शमी की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. एक और जहां सीएसके की ओर से चाहर ने 4 विकेट लिए तो वहीं पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शमी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. शमी ने भी अपनी गेंदबाजी से फैन्स को झूमने पर मजबूर किया लेकिन असली खिलाड़ी कल के मैच में दीपक चाहर ही रहे. धोनी ने भी चाहर की खूब तारीफ की है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के गाँव का माहौल, अस्पताल की इमारत बनी, सुविधाएं नहीं मिली | Najafgarh