IPL 2021: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे विवादस्पद आउट, यूसुफ पठान का विकेट भी है इसमें शामिल

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है. इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच होने वाला है. आईपीएल का फाइनल 29 मई को होने वाला है. अबतक मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
IPL 2021: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे विवादस्पद आउट, युसूफ पठान का विकेट भी है इसमें शामिल

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है. इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच होने वाला है. आईपीएल का फाइनल 29 मई को होने वाला है. अबतक मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है. आईपीएल टूर्नामेंट में जहां फैन्स को बल्लेबाजों द्वारा चौके और छक्के की बरसात देखने को मिलती है तो वहीं कुछ ऐसे भी विवाद भी सामने आते हैं जो हैरान करने वाले होते हैं. आईपीएल में अंपायर के कुछ फैसले भी विवाद करने वाले रहे हैं. ऐसे में जामते हैं ऐसे विवादस्पद आउट के फैसले जिसने फैन्स को हैरान कर दिया था. 

MS Dhoni ने कोच फ्लेमिंग का बर्थडे साथी खिलाड़ियों के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, देखें Video

Advertisement

डेविड वॉर्नर को दिया गया कैच आउट
आईपीएल 2020 में एलिमिनेटर मैच के दौरान आरसीबी के खिलाफ डेविड व़ॉर्नर (David Warner) का कैच विकेकीपर ने लपका था. दरअसल गेंद वॉर्नर के बल्ले और पैड के पास से निकल कर विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के पास गई थी. मैदानी अंपायर ने हालांकि वॉर्नर को आउट नहीं दिया लेकिन जब डीआरएस लिया गया तो थर्ड अंपायर ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तन को आउट करार दे दिया था. टीवी रिप्ले में हालांकि यह साफ ही नहीं हो पाया था कि गेंद उनके बल्ले से लगकर निकली है या पैड से, लेकन थर्ड अंपायर ने फैसला गेंदबाज के पक्ष में सुनाया और वॉर्नर को आउट किया. इस फैसले को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे. 

Advertisement

IPL 2021: इन 5 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर, ये सभी पहली बार खेलेंगे IPL

Advertisement

अश्विन ने जोस बटलर को किया था मांकडिंग आउट
2019 आईपीएल (2019 IPL) में अश्विन ने जोस बटलर (Jos Buttler) को मांकडिंग आउट किया था. उस आईपीएल में इस विवाद ने काफी तूल भी पकड़ा था. आईपीएल के खत्म होने के बाद भी फैन्स और क्रिकेट पंडित इस विवाद को लेकर बात करते रहे थे. यहां तक कि आईपीएल 2020 में भी अश्विन के द्वारा किया गया मांकडिंग आउट का साया बरकरार रहा था. 2019 आईपीएल में पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के दौरान बटलर नॉन स्ट्राइक एंड पर बल्लेबाजी कर रहे थे. बटलर अश्विन के गेंद करने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल रहे थे. ऐसे में पंजाब के कप्तान अश्विन ने मौका देखकर बटलर को बिना हिदायत दिए मांकडिंग आउट कर दिया. अंपायर ने अश्विन की अपील पर बटलर को मांकडिंग आउट भी दे दिया. इसके बाद अश्विन को लेकर कई लोगों ने मुद्दा बनाया और कहा कि अश्विन को यहां पर खेल भावना दिखाना चाहिए थे और मांकडिंग करने से पहले बटलर को वॉर्निंग देनी चाहिए था. 

Advertisement

यूसुफ पठान का 2013 आईपीएल में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट होना
साल 2013 के आईपीएल में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार दिए गए थे. 2013 के आईपीएल में यूसुफ केकेआऱ (KKR) की टीम का हिस्सा था. दरअसल हुए ये था कि केकेआर की पारी के 18वें ओवर में परनेल ने यूसुफ को यॉर्कर गेंद फेंका जिसपर बल्लेबाज ने रक्षात्मक शॉट खेला  और भागकर तेजी से रन लेने की कोशिश की. रन लेने के क्रम में पठान ने भागते समय गेंद को पैर से हल्का सा मारा, जिससे गेंदबाज गेंद को पकड़ नहीं पाया. पुणे वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने अपील की जिसपर थर्ड अंपायर ने आखिर में यूसुफ पठान को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार दे दिया. हालांकि बल्लेबाज ने बार-बार कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है. यूसुफ 72 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए थे. 

IPL 2021 में बनेंगे ये 5 धाकड़ रिकॉर्ड, कोहली, वॉर्नर और क्रिस गेल के पास इतिहास रचने का मौका

धोनी का आईपीएल 2019 के फाइनल में रन आउट होना
2019 आईपीएल (IPL 2019 Final) फाइनल में सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थी. फाइनल मैच में धोनी (MS Dhoni) जिस तरह से रन आउट हुए थे, उसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल हुआ ये था कि थर्ड अंपायर स्पष्ट रूप से कंफर्म नहीं हो पाए थे कि धोनी का बल्ला क्रीज लाइन के अंदर है. टीवी रिप्ले में देखने के बाद यह ज्ञात हो रहा था कि धोनी का बल्ला क्रीज के लाइन से हल्का अंदर पहुंच चुका है. बार-बार रिप्ले देखने के बाद भी थर्ड अंपायर ने फैसला मुंबई इंडियंस के पक्ष में सुनाया और धोनी को रन आउट करार दे दिया. धोनी को रन आउट दिए जाने वाले इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी. 

अमित मिश्रा का ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट होना
2019 आईपीएल (IPL 2019) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अमित मिश्रा (Amit Mishra) ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट हुए थे. अंपायर के इस फैसले ने भी विवाद पैदा कर दिया था. आईपीएल के इतिहास में मिश्रा केवल दूसरे खिलाड़ी थे जो ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट हुए थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जब दिल्ली को 3 गेंद पर 2 रनों की दरकार थी और मिश्रा जी स्ट्राइक पर थे. गेंदबाज खलील अहमद की चौथी गेंद अमित मिश्रा अच्छी तरह से नहीं खेल पाए और गेंद विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के पास पहुंच गई.

IPL 2021: कैमरा ऑफ करना भूले राहुल तेवतिया, बेडरूम में ऐसा कुछ करते पकड़े गए..देखें Video

इसी बीच मिश्रा जी ने तेजी से रन लेने का फैसला किया. साहा ने फिर कीमो पॉल को रन आउट करने के लिए स्टंप पर गेंद मारी लेकिन थ्रो स्टंप पर नहीं लगी. ऐसे में गेंद स्टंप पर लगने के बजाय गेंदबाज के पास गई, गेंदबाज ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो मारा लेकिन बीच में अमित मिश्रा आ गए. फिर खलील ने मिश्रा के लिए ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट की अपील की, इसपर थर्ड अंपायर ने फैसला किया और अमित मिश्रा को आउट करार दे दिया. हालांकि मिश्रा इस फैसले से काफी नाराज दिखे थे. हालांकि बाद में यह मैच दिल्ली की टीम जीतने में सफल रही थी. 

बता दें कि क्रिकेट के कानून 37 के अनुसार, यदि कोई बल्लेबाज रन लेने के दौरान फील्डर को अपने बल्ले या शरीर के हिस्से से बाधा पहुंचाता है तो उस बल्लेबाज को रन आउट करार दिया जाता है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
CES 2025 में क्या रहा खास, कौन-से Gadgets और Devices बने आकर्षण का केंद्र?