"कुलदीप यादव को सिलेक्ट नहीं कर सकता..." रिपोर्टर के सवाल पर इंजमाम उल हक ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल

Pakistan Team ODI World Cup: पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है. भारत में विश्व कप 5 अक्टूबर से खेला जाने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
इंजमाम उल हक के जवाब ने लूटी महफिल

Pakistan Team ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप  (ODI World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq)ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टीम का ऐलान किया है. बता दें कि टीम के ऐलान के बाद इंजमाम उल हक ने रिपोर्टर के सवाल का जवाब भी दिया. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुलदीप यादव का भी जिक्र हुआ.. दरअसल, हुआ ये कि सवाल-जवाब के दौरान एक रिपोर्टर ने पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर इंजमाम से मोहम्मद नवाज के टीम में चुने जाने को लेक सवाल किया जिसका इंजमाम ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया जिसने पूरी महफिल ही लूट ली. रिपोर्टर के सवाल पर रिएक्ट करते हुए इंजमाम ने मजे लेते हुए कहा, " अब मैं कुलदीप यादव को तो नहीं चुन सकता, वह दूसरे टीम के खिलाड़ी हैं. ऐसे में जो बेहतर प्लेयर उपलब्ध हैं, उन्हीं में से टीम  को चुननी पड़ती है न.."

"भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास

"Mohammed Shami ने ODI में दोहराया इतिहास, 16 साल बाद भारत में किया ऐसा कारनामा

पूर्व कप्तान और वर्तमान में पाकिस्तान टीम के चीफ सिलेक्टर के इस जवाब ने वहां मौजूद सभी पत्रकारों को हंसने पर मजबूर कर दिया. खुद इंजमाम भी ये बातें कहकर हंसते हुए नजर आए. बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में नसीम शाह को बाहर रखा गया है. दरअसल, युवा गेंदबाज एशिया कप के दौरान चोटिल हो गया था जिसके कारण उनकी जगह टीम में हसन अली को शामिल किया गया है. 

इंजमाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नसीम को लेकर बात की और कहा, "नसीम शाह के चोटिल होने के कारण हमें टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हाल में एशिया कप के दौरान हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे लेकिन मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि यह सब खिलाड़ी अब फिट हैं और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं" उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि यह टीम विश्व कप ट्रॉफी पाकिस्तान ला सकती है तथा अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित कर सकती है. यह समय टीम का समर्थन करने का है"

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सौद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, ओसामा मीर और मोहम्मद वसीम जूनियर

Advertisement

रिजर्व: अबरार अहमद, एम हारिस और जमान खान

बता दें कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Congress को बड़ा झटका, ED ने पूर्व मंत्री Mahesh Joshi को किया Arrest | Breaking News