World Cup 2023 से पहले PCB का बड़ा फैसला, इस पाकिस्तानी दिग्गज को दोबारा सौंपी चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी

Pakistan Team Chief Selector: इस पूर्व कप्तान को अब चार साल बाद एक और विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करना है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Inzamam ul Haq Chief Selector

Inzamam ul Haq Pakistan Team Chief Selector: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक को दोबारा अपना मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया. पूर्व कप्तान इंजमाम का मुख्य चयनकर्ता के रूप में यह दूसरा कार्यकाल होगा. इंजमाम ने इससे पहले 2016 से 2019 के बीच मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाई थी. विश्व कप 1992 विजेता टीम के सदस्य इंजमाम ने पिछले हफ्ते वेतनभोगी चयनकर्ता बनने पर हामी भरी थी. इंजमाम ने 120 टेस्ट में 25 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए. उन्होंने 378 एकदिवसीय में 39.52 के औसत से 11739 रन बनाए जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला.

मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी नई भूमिका में इंजमाम हारून रशीद की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले महीने पद छोड़ दिया था. इंजमाम को कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम का चयन करना होगा जिसमें अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप भी शामिल है. इंजमाम ने आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए भी पाकिस्तान टीम का चयन किया था.

Advertisement

इस पूर्व कप्तान को अब चार साल बाद एक और विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करना है. विश्व कप के अलावा इंजमाम को 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान टीम का चयन करना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of the day: Himachal Pradesh Monsoon Update | Rahul Gandhi On Arun Jaitley