कोविड-19 से मां और बहन को दो हफ्ते के भीतर खोने के बाद स्टार महिला क्रिकेटर का दर्द आया सामने

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘तुम दोनों के चले जाने के बाद मेरी दुनिया पूरी तरह से बदल गयी है. मुझे नहीं पता कि हमारा परिवार फिर से कैसे एकजुट होगा. मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं और आप दोनों को याद करूंगी.’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वेदा कृष्णामूर्ति की वेदना को सहज ही समझा जा सकता है
नई दिल्ली:

भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति ने कोरोना वायरस की चपेट में आने से अपनी मां और बहन की मृत्यु पर कहा कि उनके परिवार ने सब कुछ सही तरीके से किया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. बेंगलुरु की 28 साल की इस क्रिकेटर ने अपनी बहन और मां को भावनात्मक श्रद्घांजलि दी. वेदा की मां और बहन का निधन दो सप्ताह के अंदर हुआ.वेदा ने कहा, ‘‘यह वायरस काफी खतरनाक है. मेरे परिवार ने सब कुछ ठीक तरीके से किया लेकिन वायरस ने फिर भी नहीं बख्शा.'' उन्होंने कहा, ‘मैं दिल से उन सभी के साथ हूं जो इस तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं. सुरक्षित रहें, मजबूत रहें.' उनकी मां चेलुवांबा देवी की मौत के दो सप्ताह के बाद बड़ी बहन वत्सला शिवकुमार का निधन बीते वीरवार को हुआ.

हसी की ऑस्ट्रेलिया लौटने की उम्मीदों को झटका, अगले कई दिन भारत ही फंसे रहेंगे

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘तुम दोनों के चले जाने के बाद मेरी दुनिया पूरी तरह से बदल गयी है. मुझे नहीं पता कि हमारा परिवार फिर से कैसे एकजुट होगा. मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं और आप दोनों को याद करूंगी.' भारत के लिए 48 एकदिनी और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुकी वेदा सोशल मीडिया के जारिये इस महामारी का सामना कर रहे लोगों की मदद कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement

अपने सबसे करीबी दो लोगों को खोने के बाद उन्होंने लिखा, ‘मेरी खूबसूरत अम्मा और अक्का (बहन). पिछले कुछ दिन घर पर हम सभी के लिए दिल के टूटने वाले रहे हैं. आप दोनों हमारे घर की नींव थे. कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा दिन भी आयेगा. यह जानकर काफी दुख होता है कि तुम दोनों मेरे साथ नहीं हो.'' वेदा ने लिखा, ‘अम्मा, आपने मुझे एक बहादुर बच्चा बनाया है, मुझे सिखाया है कि मैं हर स्थिति में जितना संभव हो सके उतना व्यावहारिक रहूं. मैं जितने लोगों को जानती हूं उसमें आप सबसे सुंदर, खुशमिजाज और निस्वार्थ रही हैं.'

श्रीलंका दौरे में विराट, रोहित सहित कई सितारे नहीं खेलेंगे, संभावित शेड्यूल और टीम पर नजर दौड़ा लें

उन्होंने कहा, ‘अक्का, मुझे पता है कि मैं तुम्हारी सबसे पसंदीदा इंसान थी. आप एक फाइटर (योद्धा) हैं, आप ने मुझे आखिरी मिनट तक हार नहीं मानने के लिए प्रेरित किया है.' वेदा ने लिखा, ‘‘ आप दोनों ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें मेरी हर बात, हर काम में खुशी होती थी. मुझे हमेशा एक बहुत बड़ा अहंकार था कि मेरी दो माँ हैं लेकिन लगता है कि अहंकार कभी किसी के लिए बहुत अच्छा नहीं होता.''

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम नीलामी में 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Rajasthan Factory Fire: राजस्थान के बारूद फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, कई मजदूर हुए जख्मी