भारत का सबसे 'कंजूस' गेंदबाज, यह सुपर से ऊपर रिकॉर्ड आज भी है बरकरार, 149 साल में कोई नहीं कर सका

कुछ रिकॉर्ड नियति तय करती है. और यही वजह है कि यह कारनामा आज भी कायम है, जो दिवंगत बापू नादकर्णी ने कई साल पहले बनाया था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

भारतीय क्रिकेट के प्रसिद्ध ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी को उनकी बेहद कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया. आज भी उनके अनुशासन और नियंत्रण की मिसाल दी जाती है. 4 अप्रैल 1933 को नासिक (महाराष्ट्र) में जन्मे रमेशचंद्र गंगाराम नाडकर्णी ने 1951/52 में फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की, जिसमें शानदार प्रदर्शन की बदौलत साल 1955 में भारतीय टीम में जगह बना ली.16 दिसंबर को बापू नाडकर्णी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे, जिसकी पहली इनिंग में 68 रन की नाबाद पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया. भारत ने यह मुकाबला ड्रॉ करवाया था.

इंग्लैंड के खिलाफ बापू के प्रदर्शन ने किया हैरान

बापू नाडकर्णी ने 1960-61 में पाकिस्तान के खिलाफ ब्रैबोर्न स्टेडियम में 4 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद दिल्ली में खेले गए टेस्ट में 63 रन की पारी खेलने के साथ 5 विकेट भी हासिल किए. इस सीरीज के पांचों मैच ड्रॉ रहे थे.10-15 जनवरी 1964 के बीच भारत ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला, जिसमें नाडकर्णी ने लगातार 21 मेडन ओवर फेंके. इस पारी में उन्होंने कुल 32 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें महज 5 रन दिए. इस दौरान 27 ओवर मेडन रहे. इंग्लैंड की टीम 190.4 ओवरों के खेल में सिर्फ 317 रन ही बना सकी और भारत ने मैच ड्रॉ करवाया. अक्टूबर 1964 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कुल 11 विकेट हासिल किए.

यह इकॉनमी रेट हैरान करने वाला है

नाडकर्णी एक काबिल ऑलराउंडर थे, जिन्होंने फरवरी 1964 में कानपुर में इंग्लैंड के विरुद्ध 52 रन और 122 रन की पारियां खेली थीं. दोनों पारियों में वह नाबाद रहे. यह मैच ड्रॉ रहा था. बापू नाडकर्णी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 41 टेस्ट खेले, जिसमें 25.70 की औसत के साथ 1,414 रन बनाए. इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, गेंदबाजी में कुल 88 विकेट हासिल किए। क्रिकेट के सबसे मशहूर इकोनॉमिकल गेंदबाजों में से एक नाडकर्णी ने अपने टेस्ट करियर में प्रति ओवर सिर्फ 1.67 रन दिए.

फर्स्ट क्लास में 500 से ज्यादा विकेट

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 191 मैच खेले, जिसमें 40.36 की औसत के साथ 8,880 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने बॉम्बे की तरफ से दिल्ली के खिलाफ 283 रन की नाबाद पारी खेली. गेंदबाजी में उन्होंने 500 विकेट निकाले.  17 जनवरी 2020 को बापू नाडकर्णी ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. अनुशासन, धैर्य और ईमानदारी को अपने खेल का आधार बनाने वाले नाडकर्णी आज के दौर में भी खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद निरंतर अभ्यास से उन्होंने विश्व स्तर पर पहचान बनाई। उनका सादा जीवन, टीम भावना और खेल भावना युवाओं को मेहनत और संयम का महत्व सिखाती है.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: BJP की जीत के बाद Sucherita से ही बीच Debate में भिड़ गए Prem Kumar!
Topics mentioned in this article