Shubman Gill: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) सहित 11 खिलाड़ियों को अपने संबंधित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रविवार को पंजाब प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) और पंजाब पुलिस सेवा (पीपीएस) में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इन 11 खिलाड़ियों में से नौ हॉकी से जबकि एक-एक खिलाड़ी क्रिकेट और शॉर्ट पुट (गोला फेंक) से हैं.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Eng 2nd Test: 'जब होटल पहुंचूंगा, तो डिटेल से...' पिता द्वारा की गई खिंचाई पर गिल ने कहा
IND vs ENG: शुभमन गिल के शतक ने मचाई खलबली, 7 साल बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कमाल
पीपीएस की नौकरी पाने वाले खिलाड़ियों में हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, वरुण कुमार, शमशेर सिंह और दिलप्रीत सिंह के अलावा हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट) और तेजिंदर तूर (शॉर्ट पुट) शामिल हैं. वहीं, चार हॉकी खिलाड़ियों रुपिंदर पाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, हार्दिक सिंह और गुरजंत सिंह को पीसीएस की नौकरी दी गई है.
मान ने कहा कि राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को 100 प्रतिशत नौकरियां प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि खेल संस्कृति को बढ़ावा देना राज्य सरकार के नशे के खिलाफ अभियान में सबसे प्रभावी उपकरण हो सकता है. मान ने कहा कि इससे राज्य से नशे के अभिशाप को खत्म करने और युवाओं को पंजाब के सामाजिक तथा आर्थिक विकास में बराबर का भागीदार बनाने में काफी मदद मिलेगी.