- भारत ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है.
- भारत ने इस सीरीज में कुल तीन हजार एक सौ अठानवे रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा है.
- दक्षिण अफ्रीका ने 2003 में इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन हजार अड़तालीस रन बनाए थे.
IND vs ENG, 5th Test : ओवल टेस्ट मैच (Kennington Oval, London) के पहले दिन भारत ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने पहले दिन 6 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं. ऐसा होते ही भारतीय टीम (Indian Team record in England) ने इंग्लैंड में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया अब इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम बन गई है. ऐसा कर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रींका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साउथ अफ्रीका ने साल 2003 में इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 3088 रन बनाए थे. अबतक भारत ने 3198 रन इस सीरीज में बना लिए हैं. बता दें कि इस मामले में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है जिसने 1976 में इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान 3041 रन बनाए थे.
इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में विदेशी टीम की ओर से सर्वाधिक रन (Most runs by Visiting team in England in 5 match Test serie)
भारत -3392* (2025)
साउथ अफ्रीका- 3,088 (2003)
वेस्टइंडीज -3,041 (1976)
ऑस्ट्रेलिया -3,014 (1934)
ऑस्ट्रेलिया -2,858 (1948)
इसके अलावा भारत ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल भी कर दिखाया है. .इस सीरीज में भारतीय टीम ने अबतक 3272 रन बना लिए हैं.
एक टेस्ट सीरीज़ में भारत की ओर से बनाए गए सर्वाधिक रन
3392* बनाम इंग्लैंड (2025)
3,270 बनाम वेस्टइंडीज (1978)
3,230 बनाम इंग्लैंड (2016)
3,140 बनाम इंग्लैंड (2023)
3,119 बनाम इंग्लैंड (1963)
करुण नायर का अर्धशतक
करुण नायर ने अर्धशतक जड़ा लेकिन गस एटकिंसन और जोश टंग की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन बृहस्पतिवार को यहां मेहमान टीम का पहली पारी में स्कोर छह विकेट पर 204 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा. एटकिंसन (31 रन पर दो विकेट) और टंग (47 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में नायर के अलावा उसका कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. बारिश के कारण पहले दिन 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया.
नायर और सुंदर क्रीज पर डटे
एक समय भारत ने 153 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया.