IND vs ENG, 4th Test: इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, तस्वीरें आईं सामने

India vs England, 4th Test Match: भारतीय टीम चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करने के लिए मैनचेस्टर पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शुभमन गिल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
  • भारत ने पहले टेस्ट में हार का सामना किया, दूसरे टेस्ट को बड़ी जीत से बराबरी पर पहुंचाया था.
  • तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने नजदीकी जीत हासिल कर सीरीज में फिर से बढ़त बना ली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

India vs England, 4th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, जिसके लिए टीम इंडिया रविवार को मैनचेस्टर पहुंच गई है. यह मुकाबला अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी बेहद जोशीले अंदाज में नजर आ रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट पांच विकेट से गंवाया था, जिसके बाद दूसरे मुकाबले को 336 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.

टीम इंडिया लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट को 22 रन के करीबी अंतर से गंवा बैठी. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी भी इतने ही स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला.

Advertisement

भारत 82 के स्कोर तक सात विकेट गंवा चुका था. यहां से रवींद्र जडेजा ने टीम को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 181 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में एक बार फिर लीड हासिल कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है. अगर यह मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो भारत सीरीज को अपने नाम नहीं कर सकेगा. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए सीरीज के शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे.

Advertisement

चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका लग चुका है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अर्शदीप को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी. वहीं, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट को खेलने पर संशय बना हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: शुभमन गिल किसी और लड़की से कर रहे थे बात, पीछे बैठीं सारा तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: राजस्थान में बेहिसाब बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, देखते देखते नदी में बह गए 2 Tractor
Topics mentioned in this article