साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिन-जिन बातों का खुलासा किया है उसने भारतीय क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया है. कोहली के बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है. भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा कि उनसे वनडे की कप्तानी छोड़ने को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की थी. विराट ने यहां तक कह दिया है कि उनसे बीसीसीआई (BCCI) की ओर से किसी ने भी टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को लेकर अनुरोध किया था.कोहली के इस बयान के बाद भारतीय पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने रिएक्ट किया है. मिश्रा जी ने कहा है कि, पूरी घटना को अच्छी तरह से संभाला जा सकता था. खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच पारदर्शिता होनी चाहिए.
महिला वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब होंगे भारत- पाकिस्तान के मैच, पूरी डिटेल्स
लेग स्पिनर ने कोहली और रोहित के बीच मनमुटाव वाली खबरों का खंडन किया और कहा कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है. यह सिर्फ एक गलतफहमी है. इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं. दोनों ने देश के लिए शानदार योगदान दिया है. दोनों खिलाड़ियों की मैदान के अंदर और बाहर अच्छी बात होती है. भले ही दोनों दोस्त न हो लेकिन दोनों एक दूसरे के खिलाफ नहीं हैं. ऐसी कोई भी बात नहीं है.
साल 2021 में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए खास रिकॉर्ड, अक्षर पटेल ने तो इतिहास ही रच दिया
मिश्रा जी ने आगे कहा कि 'ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी ऐसा होता रहा है. मुझे लगता है कि जिस खिलाड़ी ने देश के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और इतनी मेहनत की है, उसे यह जानने का अधिकार होना चाहिए कि उसे टीम से या किसी विशेष पद से क्यों हटाया गया है, एक खिलाड़ी को पता होना चाहिए कि उसमें कहां कमी है और उस पहलू में सुधार कैसे कर सकता है.'
बता दें कि मीडिया से बात करते हुए विराट ने रोहित (Virat Kohli-Rohit Sharma Rift) को लेकर भी बात की थी और कहा था कि मेरे औऱ रोहित के बीच ऐसा कुछ नहीं है. ढ़ाई साल से मैं इसपर सफाई देता आया हूं, हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है. कोहली ने कहा कि मैं सबसे आगे हमेशा अपने टीम को रखता हूं. मुझे उम्मीद है कि रोहित एक बेहतरीन कप्तान साबित होगा.
'भारतीय' खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलियाई U-19 टीम में एंट्री, दोनों हाथों से करता हैं गेंदबाजी
टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से
भारत की टीम 26 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेलेगी. रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वो भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ साउथ अफ्रीका रवाना नहीं होंगे. भारत की टीम साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बोले विराट कोहली- 'मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं'