SA vs IND ODI Series में चुने गए खिलाड़ी साउथ अफ्रीका रवाना, धवन के लिए अहम है यह सीरीज, देखें Photos

SA vs IND ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के बाकी सदस्य भारत से साउथ अफ्रीका रवाना हो गए हैं. सुर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) भी साथ दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारतीय टीम के खिलाड़ी साउथ अफ्रीका रवाना

SA vs IND ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के बाकी सदस्य भारत से साउथ अफ्रीका रवाना हो गए हैं. सुर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) भी साथ दिख रहे हैं. सूर्यकुमार के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में भुवनेश्वर कुमार, ऋतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल भी हैं. यादव की इस तस्वीर पर मुंबई इंडियंस ने भी कमेंट किया और लिखा, 'सफलता के लिए उड़ान.' साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होने वाला है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. 23 जनवरी को सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. 

VIDEO : विराट के रबाडा को लगाए इस SIX को क्यों बताया जा रहा है 'दुर्लभ', वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

शिखर धवन के लिए अहम है सीरीज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शिखर धवन के लिए काफी अहम साबित होने वाला है. धवन ने अपना आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस सीरीज में धवन दो ही मैच खेल पाए थे, इसके बाद वो चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे. बता दें कि धवन को टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में अब धवन की वनडे टीम में कमबैक हुई है. इस सीरीज में धवन अच्छा खेल दिखा पाए तो यकीनन उनके लिए राहत की बात होगी. भारत को 2023 में विश्व कप खेलना है और इसी साल नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है.

ऐसे में शिखर धवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपनी काबिलियत फिर से साबित करनी होगी. धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर में कुल 18 मैच खेले हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 3 शतक भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी धवन का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ रन उगलेगा.

IPL Mega Auction में इस ऑस्ट्रेलियाई धांसू तेज गेंदबाज को लेकर मचेगी होड़, छह साल बाद हो रही है वापसी

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ से मिलेगी चुनौती
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन को युवा ऋतुराज से चुनौती मिलने वाली है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में यह पूरी संभावना है कि गायकवाड़ को वनडे में खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन सवाल यह है कि धवन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. वैसे, केएल राहुल भी बतौर कप्तान इस सीरीज को खेल रहे हैं. केएल राहुल के साथ गायकवाड़ या शिखर धवन, दूसरा ओपनर कौन होगा, यह सवाल लाजमी है. 

Advertisement

IND vs SA : आज लेंगे जसप्रीत बुमराह बदला ! VIDEO में देखिए बाउंसर मारकर कैसा था रबाडा का रिएक्शन

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम 
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है.

Featured Video Of The Day
Owaisi NDTV EXCLUSIVE | Bihar Election 2025: Sambhal Violence, Hinduism और Waqf पर Owaisi का जवाब