लेग स्पिनर राहुल चाहर ने फैशन डिजाइनर इशानी से रचाई शादी, देखिए स्पेशल PHOTOS और VIDEO

राहुल ने आईपीएल में अपने कुल 42 मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं. युवा लेग स्पिनर को पिछले महीने की आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आईपीएल में राहुल के नाम 42 मैचों में 43 विकेट हैं
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL 2022) से पहले सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों को लगभग पूरा करने में लगे हुए हैं, क्योंकि 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के बीच में खिलाड़ियों को खेल के अलावा किसी  भी काम के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिलता. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने शादी कर ली है, राहुल ने 9 मार्च को इशानी के साथ सात फेरे लिए हैं. 

यह पढ़ें- INDW vs NZW : खराब फॉर्म के चलते शेफाली वर्मा टीम इंडिया से ड्रॉप, यास्तिका भाटिया ने ली जगह

उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरों में राहुल और उनकी पत्नी दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं नजर आ रहे. आपको बता दें कि राहुल की पत्नी इशानी एक फैशन डिजाइनर हैं और वे आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में राहुल के मैच देखने के लिए मैदान पर भी आती रहती हैं. इन दोनों की शादी गोवा में संपन्न हुई है. अलग-अलग मौके के दोनों से कई फोटो शेयर किए हैं. 

अगर राहुल चाहर के करियर की बात करें तो अभी उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार गेंदबाजी की है. राहुल ने आईपीएल में अपने कुल 42 मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं. भारत के लिए राहुल ने 6 टी20 मैच खेले हैं और इतने मैचों में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं. युवा लेग स्पिनर को पिछले महीने की आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

Advertisement

UP चुनाव मतगणना: रुझानों में बीजेपी आगे, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं को अब भी उम्मीद

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: Rohit Sharma खुद प्रेस कांफ़्रेंस के लिए क्यों नहीं आए? | NDTV India