युवा स्पिन गेंदबाज़ सौरभ कुमार ने ऐसे किया भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेने का दावा पुख्ता

भारत ए टीम ने दूसरे और आखिरी ‘टेस्ट’ में बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रन से हरा दिया. वहीं उमेश यादव ने 15.5 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाये.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रविंद्र जडेजा की जगह लेने का दावा भी पुख्ता

IndA vs BanA:  भारत ए टीम के बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के छह विकेट की मदद से भारत ए ने दूसरे और आखिरी ‘टेस्ट' में बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रन से हरा दिया. इस प्रदर्शन के साथ ही सौरभ ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला के लिये भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेने का दावा भी पुख्ता कर लिया, पहली पारी में 310 रन से पिछड़ने वाली बांग्लादेश ए टीम दूसरी पारी में 79.5 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई. पहली पारी में बांग्लादेश के 252 रन के जवाब में भारत ए ने 562 रन बनाये थे जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के 157 रन शामिल हैं. ड्रॉ रहे पहले ‘टेस्ट ' में पांच विकेट लेने वाले सौरभ ने 30 ओवर में 74 रन देकर छह विकेट चटकाये. बांग्लादेश ए को तीसरे सत्र में विकेट गंवाये बिना ड्रॉ की उम्मीद थी क्योंकि पूर्व कप्तान मोमिनुल हक क्रीज पर थे. वह हालांकि छह रन बनाकर विकेटकीपर कोना भरत की कुशल स्टम्पिंग का शिकार हो गए.

सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ( नाबाद 93 ) अकेले किला लड़ाते रहे और शहादत हुसैन (29) के साथ 54 रन की साझेदारी भी की सौरभ ने इस साझेदारी को तोड़ा और यश धुल ने कैच लपका. नवदीप सैनी ने 16 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं उमेश यादव ने 15.5 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाये.

ये भी पढ़े-

Pak vs Eng: पाकिस्तान में इंग्लैंड टीम के होटल के बाहर गोलीबारी की खबर: रिपोर्ट

IND vs BAN: चोटिल अंगूठे के साथ रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey के बाद उपराष्ट्रपति Dhankar के खिलाफ अवमानना की अर्जी | BREAKING NEWS