INDW vs PAKW: पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाएंगी भारत की बेटियां, हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों का हाल

India Women vs Pakistan Women Head to Head Record: महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम का पलड़ा पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ हमेशा भारी रहा है. भारत और पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों के बीच अबतक 14 मैच खेले गए हैं. जहां भारतीय टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं विपक्षी टीम को 3 मुकाबलों में कामयाबी मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Women vs Pakistan Women

India Women vs Pakistan Women, Head to Head Record: महिला एशिया कप 2024 का आगाज आज (19 जुलाई) से हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात की महिला टीम के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम पाकिस्तानी महिला टीम के सामने अपनी चुनौती रखेगी. टीम इंडिया की कमान जहां मध्यक्रम की अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. वहीं पाकिस्तान की अगुवाई निदा डार कर रही हैं. 

डार का प्रदर्शन हाल के दिनों में थोड़ा डगमगाया हुआ है. इसके बावजूद वह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बतौर कप्तान शिरकत कर रही हैं. उनके नाम पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि आज के मुकाबले में डार जमकर चमक बिखरेंगी और ग्रीन टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा करेंगी. 

हेड टू हेड रिकॉर्ड 

बात करें दोनों टीमों की क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भिड़ंत के बारे में तो यहां भारतीय महिला टीम का पलड़ा पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ भारी है. भारत और पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों के बीच अबतक 14 मैच खेले गए हैं. जहां भारतीय टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं विपक्षी टीम को 3 मुकाबलों में कामयाबी मिली है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक मुकाबला भारत की राजधानी दिल्ली में खेला गया था. यहां मेजबान भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 2 रन के करीबी अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ग्रीन टीम की किसी बड़े टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह इकलौता मैच भी था जो एक दूसरे के देश में खेला गया मुकाबला है.

एशिया कप में है भारतीय टीम का दबदबा 

महिला एशिया कप में हमेशा से ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. ब्लू टीम ने यहां 8 में से 7 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2022 में खेला गया था. जहां भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए 7वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था. 

एशिया कप के लिए कुछ इस प्रकार हैं दोनों टीमें 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना और दयालन हेमलता.

Advertisement

पाकिस्तान: निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद, ओमाइमा सोहैल, गुल फिरोजा, डायना बेग, तुबा हसन, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फातिमा सना, मुनीबा अली, आलिया रियाज, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन और सैयदा अरूब शाह.

यह भी पढ़ें- ईशान किशन की कैसे होगी भारतीय टीम में वापसी? बचा है बस एक रास्ता, जानें

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj पहुंचे HM Amit Shah, त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, जय शाह भी मौजूद