Women World Cup IND W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan Match) को 107 रनों से हरा दिया. पूजा वस्त्राकर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. मैच में भारत की कप्तान मिताली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने जीत के लिए पाकिस्तान के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा था. राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी टीम के लिए चार विकेट हासिल किए. स्कोरकार्ड
पाकिस्तान की टीम पहले फील़्डिंग करेगी. भारतीय टीम 50 ओवर वाले महिला वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान के साथ यह मैच भारतीय टीम आसानी के साथ जीत जाएगी. वर्ल्ड कप में एक बार फिर सबकी नजर मिताली राज, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा पर रहेगी तो वहीं झूलन गोस्वामी अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान का काम तमाम करने की भरसक कोशिश करेगी. भारत-पाकिस्तान के इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा है.
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटीकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़
विराट कोहली ने पूरा किया 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.
भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया
झूलन गोस्वामी ने अपना स्पैल पूरा किया, 10 ओवर में उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए
डायना बेग अभी भी आक्रमक बल्लेबाजी कर रही है और भारत की जीत के इंतजार को लगातार बढ़ा रही है
भारतीय टीम जीत के बिल्कुल मुहाने पर खड़ी है. जीत से सिर्फ एक कदम दूर, पाकिस्तान का स्कोर 114/9
36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 113/8
पाकिस्तान का 8वां विकेट गिरा, राजेश्वरी गायकवाड़ को मिली चौथी सफलता
100 रन तक पहुंचते-पहुंचते पाकिस्तान की टीम की 7 खिलाड़ी आउट हो चुकी हैं, राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीसरी विकेट हासिल की, अभी भी पाकिस्तान को जीत के लिए 141 रनों की जरूरत
पाकिस्तान को जीत के लिए 119 गेंदों में 154 रनों की जरूरत, फातिमा के बल्ले से निकला चौका, स्कोर 91/6
झूलन गोस्वामी अब वर्ल्डकप में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन चुकी है. वर्ल्डकप में उनके नाम 38 विकेट हो गए हैं. इस मैच में अभी तक वे दो विकेट ले चुकी हैं
झूलन गोस्वामी को मिली दूसरी सफलता, 70 रनों पर पाकिस्तान के 5 विकेट गिरे
67 रनों पर गिरा पाकिस्तान का चौथा विकेट, झूलन गोस्वामी ने दिया झटका, पटकी हुई इस गेंद पर शॉट खेलने गई पाकिस्तान की बल्लेबाज बल्ले का किनारा दे बैठी और गेंद सीधे विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों में गई, पाकिस्तान के लिए अब इस मैच को जीतना बेहद मुश्किल हो गया है
कप्तान बिस्माह के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम अब मुश्किल में फंस गई है. अभी पाकिस्तान को 31 ओवर में 181 रनों की जरूरत है, भारत के लिए गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट हासिल किया है. तीनों ही विकेट स्पिनरों के हाथ लगे हैं
पाकिस्तान को तीसरा झटका, स्नेह राणा ने लिया विकेट, दीप्ति शर्मा ने स्लिप में शानदार कैच पकड़ा
16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 45/1
पहला विकेट गिरने के बाद बिस्माह माहरूफ पाकिस्तान की कप्तान बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई हैं
पाकिस्तान को पहला झटका, राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिया पहला विकेट, झूलन गोस्वामी ने पकड़ा एक आसान का कैच, जावेरिया खान 11 रन बनाकर आउट
वर्ल्डकप में भारत का दूसरा मुकाबला 10 मार्च को हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ है
भारत के लिए मेघना सिंह बेहद किफायती गेंदबाजी कर रही है, मेघना अपना पांचवें ओवर में गेंदबाजी कर रही है और अभी तक सिर्फ 7 रन दिए हैं. पाकिस्तान का स्कोर 9.3 ओवर में 23 रन
पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने पहला चौका लगाया है. 8वें ओवर में पाकिस्तान के लिए यह पहला चौका आया है, स्कोर 12/0
पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते उन्हें पता है 245 रनों के स्कोर को पार करने के लिए हाथ में विकेट रहना जरूरी है. 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 रन है
मेघना ने मेडन ओवर डाला, चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 रन, इतने ओवर तक भारत ने एक विकेट शेफाली वर्मा के रूप में खो दिया था
दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 रन, झूलन और मेघना भारत के लिए गेंदबाजी की शुरूआत कर रही हैं. झूलन की तेज गेंदों को खेलना पाकिस्तानी ओपनरों के लिए मुश्किल हो रहा है
पूजा वस्त्राकर की जगह दूसरी फील्डर को मैदान पर बुलाया गया है, पूजा अभी फील्डिंग के लिए उपलब्ध नहीं है
भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. पाकिस्तान की तरफ से जावेरिया खान और सिदरा अमीन ने पारी की शुरुआत की है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 244 रन बनाए, भारत के लिए मंधाना उसके बाद पूजा औऱ फिर स्नेह राणा ने अर्धशतक बनाए. अपने निर्धारित 50 ओवर में भारत ने 244 रन बनाए.
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पूजा वस्त्राकर बोल्ड हो गई, पूजा ने भारत के लिए 67 रन बनाए
भारत के लिए तीसरा अर्धशतक, स्नेह राणा ने भी 46 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है
पूजा औऱ स्नेह के बीच यह साझेदारी महिला क्रिकेट की सांतवें विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी है
पूजा वस्त्राकर औऱ स्नेह राणा के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुका है. इस साझेदारी ने भारत को इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. भारत का स्कोर अब 46 ओवर के बाद 214 हो चुका है
स्मृति मंधाना के बाद पूजा का भी अर्धशतक, भारत का स्कोर 200 के पार, मुश्किल समय में पूजा का ये अर्धशतक आया है. उनका साथ दे रही स्नेह राणा भी 41 के स्कोर पर पहुंच गई है
भारत के लिए इस जोड़ी की साझेदारी मैच जिताने वाली साबित हो सकती है. दोनों के बीच अभी तक 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 198 /6 हो चुका है
पूजा और स्नेह के बीच शानदारी साझेदारी चल रही है. दोनों के बीच अभी तक 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारततीय बल्लेबाजों ने रनों की स्पीड बढ़ा दी है. आखिरी 7 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 56 रन जोड़ लिए हैं. अब उम्मीद की जा रही है कि भारत 200 का आंकड़ा पार कर लेगा
भारतीय बल्लेबाजों ने रनों में तेजी ला दी है. पूजा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव डालना शुरू कर दिया है. भारत का स्कोर 170/6 हो गया है, पूजा वस्त्राकर अपनी पारी में अभी तक 5 चौके लगा चुकी है
अनम की गेंद का पूजा ज्यादा फायदा नहीं उठा पाई, आगे निकलकर शॉट खेला था गेंद हवा में टंग गई और सिर्फ एक ही रन मिला
पूजा वस्त्रकर शानादार बल्लेबाजी कर रही है, कमजोर गेंद का इंतजार कर रही हैं मौका मिलते ही कड़ा प्रहार, बैकफुट पर जाकर एक और थैंडमैन की दिशा में चौका, भारत का स्कोर 150 के पार
38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 141/6
पूजा ने अनम की गेंद पर बैकफुट पर जाते हुए प्वाइंट की दिशा में शानदार चौका लगाया, पूजा द्वारा लगाया गया ये तीसरा चौका था. पाकिस्तानी कीपर इस छोटी गेंद को देखकर काफी नाराज हुई
भारतीय कप्तान मिताली राज भी आउट, मुश्किल में फंसी टीम इंडिया
भारतीय टीम एक बार फिर संकट में आ गई है. 30 ओवर के खेल के बाद भारत की आधी टीम आउट हो चुकी है. यहां अब सारी जिम्मेदारी भारतीय कप्तान मिताली राज पर आ गई है. ऋचा घोष के आउट होने के बाद अब मैदान पर स्नेह राणा आई हैं
हरमनप्रीत के आउट होने के बाद विकेटकीपर ऋचा घोष मैदान पर आई हैं, पाकिस्तान ने एक बार मैच पर अपनी पकड़ बना ली है
हरमनप्रीत के लिए पाकिस्तनी खिलाड़ियों ने काफी तगड़ी अपील की, अंपायर ने पूरा समय लेने के बाद उन्हें आउट दिया था, DRS लेने के बाद उन्हें आउट करार दिया गया
भारत के 100 रन पूरे, 26 ओवर के खेल के बाद भारत की तरफ से सबसे पहले शेफाली वर्मा बिना खाता खोले आउट हुईं इसके बाद दीप्ति शर्मा और मंधाना के बाद अर्धशतकीय साझेदारी हुई, दीप्ति अर्धशतक नहीं बना पाईं लेकिन मंधाना ने आउट होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था
भारत का तीसरा विकेट गिरा, स्मृति मंधाना 52 रन बनाकर आउट
स्मृति मंधाना ने लगाई शानदार फिफ्टी, 71 गेंदों में मंधाना ने ये अर्धशतक बनाया है.
भारत को दूसरा झटका, दीप्ति शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुई, इनके आउट होने के बाद भारत की कप्तान मिताली राज मैदान पर आ गई हैं
17 ओवर के बाद भारत 75/1, शेफाली वर्मा के रूप में भारत ने एक विकेट खोया है जो शून्य के स्कोर पर आउट हुई थीं
धीरे धीरे ही सही लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अब गेंद को हिट करना शुरू कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि अब दोनों बल्लेबाजों की आंखें पिच पर जम चुकी हैं. भारत का स्कोर 64 के पार पहुंच चुका है. स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मंधाना का निजी स्कोर 37 रन है जबकि दीप्ति 21 पर पहुंच गई हैं
सीधा थ्रो विकेट पर लगा लेकिन मंधाना ने तब तक बल्ला क्रीज में टिका लिया था, नॉट आउट
आखिरी 3 ओवर में भारत ने 22 रन बना लिए हैें. फ्री हिट को भी अतिरिक्त बाउंस के चलते वाइड दे दिया गया. एक बार फिर से गेंद फेंकी गई. फातिमा की इस फ्री हिट पर एक ही रन मिला और भारत ने अपने 50 रन पूरे कर लिए
मंधाना ने अपना बल्ला चलाना शुरू कर दिया है. निदा डार की गेंद पर शानदार स्वीप शॉट खेला औऱ 4 रन हासिल किए. भारत ने तेजी से अब रन बनाने शुरू कर दिए हैं 12 ओवर के बाद भारत 46/1
तेज गेंदबाज फातिमा सना पहला गेंदबाजी चेंज के रूप में आई हैं आते ही दीप्ति शर्मा ने चौके से स्वागत किया है. फातिमा ने 2019 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकती हैं
पहले 10 ओवर में पूरी तरह से पाकिस्तान की टीम हावी रही. भारत ने शेफाली वर्मा के रूप में एक विकेट खोया. अभी तक 44 डॉट गेंद फेंकी जा चुकी है. सिर्फ एक छक्के के साथ भारत 10 ओवर के बाद 33/1
स्मृति मंधाना ने अभी तक 32 गेंदों का सामना किया है और 15 रन बनाए हैं, डायना एक बार फिर गेंदबाजी के लिए आई हैं. लगातार ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी की जा रही है औऱ पूरी तरह से ऑफ साइड की फील्डिंग पैक है. सिंगल रन लेने का कोई मौका नहीं है. 9 ओवर के बाद भारत 24/1
पाकिस्तान ने अभी तक भारतीय बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा के रखा हुआ है. अमीन की गेंद पर मंधाना को एक जीवनदान मिला, लगातार ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करते हुए मंधाना का बल्ले पर नकेल कसी हुई है
बेग ने एक और मेडन डालकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/1
पाकिस्तान की स्पिरन अमन अमीन ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है अपने 3 ओवर में सिर्फ 3 रन दिए हैं. भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद सिर्फ 17 रन
पहले पांच ओवर भारत के लिए मुश्किलों भरे रहे. सिर्फ एक चौका मंधाना के बल्ले से निकला, पहले पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/1
मंधाना ने बेग की गेंद को पुल करने की कोशिश की, गेंद कीपर के सिर के उपर से गई, सिर्फ एक ही रन मिला
शेफाली के आउट होने के बाद दीप्ती शर्मा बल्लेबाजी के लिए आई हैं. अभी तक 21 डॉट गेंद आ चुकी हैं, स्मृति मंधाना के बल्ले से पहला चौका निकला
शेफाली वर्मा आउट हो गई हैं.
पाकिस्तान ने दूसरे ही ओवर में स्पिनर अमन अमीन को उतार दिया है, मैसेज साफ है दबाव बनाने की कोशिश, कसी हुई गेंदबाजी, मेडन ओवर
पहले ओवर में मंधाना ने संभली हुई शुरुआत की. एक डबल रन और एक सिंगल के साथ पहले औवर में तीन रन बनाए. बेग की दो बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला घुमाया लेकिन शॉट मिस किए
पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग गेंदबाजी की शुरुआत करने जा रही है. भारत के लिए ओपनिंग में बल्लेबाजी करने आई हैं शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन
IND vs PAK Live Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.