INDW vs BANW: बड़ी दिलचस्प है भारत और बांग्लादेश महिला टीम की भिड़ंत, इन 10 पॉइंटर्स में समझें

India women vs Bangladesh women: भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच अबतक कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच टीम इंडिया को 19 मुकाबलों, जबकि बांग्लादेशी महिला टीम को 3 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India women vs Bangladesh women

India women vs Bangladesh women: भारतीय महिला टीम के लिए आज (26 जुलाई) का दिन काफी अहम है. क्योंकि महिला एशिया कप 2024 का पहला 'सेमी फाइनल' आज भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच दांबुला में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी वह 28 जुलाई को श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले में जितने वाली टीम से फाइनल मैच खेलेगी. अहम मुकाबलों से पूर्व बात करें दोनों टीमों के सफर के बारे में तो वो अबतक कुछ इस प्रकार रहा है- 

1- महिला एशिया कप 2024 के लिए 2 ग्रुप बनाए गए थे. ग्रुप 'ए' में भारतीय महिला टीम, जबकि ग्रुप 'बी' में बांग्लादेश की महिला टीम स्थित थी.

2- ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करने हुए अंकतालिका में टॉप पर काबिज रही. वहीं बांग्लादेशी महिला टीम को 2 मुकाबलों में जीत, जबकि 1 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. नतीजन 'ग्रुप बी' में वह दूसरे स्थान पर काबिज रही. 

Advertisement

3- आईसीसी के नियम मुताबिक 'सेमी फाइनल' का मुकाबला ग्रुप 'ए' में टॉप पर रहने वाली टीम 'ग्रुप बी' के दूसरे नंबर की टीम से, जबकि 'ग्रुप बी' में टॉप पर रहने वाली टीम ग्रुप 'ए' के दूसरे नंबर की टीम से खेलेगी. यही वजह है कि 'सेमी फाइनल' मुकाबले में आज भारत की भिड़ंत बांग्लादेशी महिला टीम के साथ है. 

Advertisement

4- ग्रुप स्टेज में भारतीय महिला टीम पाकिस्तान, नेपाल और यूएई को मात देते हुए 'सेमी फाइनल में पहुंची है. वहीं बांग्लादेशी महिला टीम थाईलैंड और मलेशिया के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रही, जबकि श्रीलंका के खिलाफ उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

5- आज के मुकाबले में जिस भी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ेगा. उसका महिला एशिया कप 2024 से सफर समाप्त हो जाएगा. इसलिए आज का मुकाबला भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए 'करो या मरो है'.

Advertisement

6- महिला एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम की अगुवाई मध्यक्रम की अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि विपक्षी टीम की कमान निगार सुल्ताना के हाथों में है. 

7- भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच अबतक कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच टीम इंडिया को 19 मुकाबलों, जबकि बांग्लादेशी महिला टीम को 3 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

8- जारी सीजन महिला एशिया कप का 9वां संस्करण है. इससे पहले टूर्नामेंट के 8 संस्करण बीत चुके हैं. इस दौरान 7 बार भारतीय टीम को सफलता हाथ लगी है, जबकि 2018 में बांग्लादेशी टीम ने बाजी मारी थी.

9- ग्रुप स्टेज तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी श्रीलंकाई बैटर चमारी अट्टापट्टू हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अबतक 3 मैच खेलते हुए 3 पारियों में सर्वाधिक 180 रन बनाए हैं. 

10- वहीं ग्रुप स्टेज के संपन्न होने के बाद सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने 3 मैच खेलते हुए 3 पारियों में 3 सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- बाबर आजम को हटाकर किसे पाकिस्तान का कप्तान बनाना चाहते हैं शोएब मलिक? आप भी जानें

Featured Video Of The Day
Ghazipur Murder: युवक की गोली मारकर हत्‍या, गुस्साए लोगों का सड़कों पर प्रदर्शन |Delhi-Meerut Highway
Topics mentioned in this article