- भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 24 रन से हराया.
- भारत ने ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 182 रनों का लक्ष्य रखा था.
- इंग्लैंड की टीम 157 रन पर ऑलआउट हो गई.
- श्री चरणी ने दो विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व किया.
India Women Beat England Women By 24 Runs: भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते कल (01 जुलाई 2025) ब्रिस्टल स्थित काउंटी ग्राउंड में खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम एक और धमाकेदार जीत हासिल करने में कामयाब रही. भारत की तरफ से जीत के लिए मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन उन्हें 24 रनों के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान चौथे क्रम की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने अपनी टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की. मगर वह भी नाकामयाब रहीं. टीम के लिए उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंदों में 154.29 की स्ट्राइक रेट से 54 रनों का योगदान दिया. इस बीच उनके बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला.
श्री चरणी ने चटकाए दो विकेट
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज श्री चरणी रहीं. जिन्होंने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 28 रन खर्च कर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए. उनके अलावा दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. दूसरे टी20 मुकाबले में अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और स्नेह राणा ने उम्दा गेंदबाजी तो की. मगर विकेट चटकाने में नाकामयाब रहीं.
181 रन बनाने में कामयाब हुई थी भारतीय महिला टीम
इससे पहले काउंटी ग्राउंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाने में कामयाब हुई थी. तीसरे और पांचवें क्रम की खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्स और अमनजोत कौर अर्धशतक लगाने में कामयाब रहीं.
रोड्रिग्स ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 63, जबकि अमनजोत ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में नाबाद 63 रनों का योगदान दिया.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋचा घोष छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके निकले.
लॉरेन बेल को मिली दो सफलता
विपक्षी टीम की तरफ से लॉरेन बेल सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 17 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. उनके अलावा लॉरेन फिलर और एम अर्लॉट ने एक-एक सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- दुनिया के वो 5 बल्लेबाज, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बनाए हैं सबसे अधिक रन, टॉप पांच में एक भारतीय भी शामिल