भारत को इस पाकिस्तानी हार्ड हिटर से रहना होगा बहुत ही सावधान, हर दिन जड़ रहा 100-150 छक्के, कभी अफगानिस्तान को...

Asia Cup 2022, IND vs PAK: रविवार को खेले वाले मुकाबले में कोच वीवीएस लक्ष्मण को अपने गेंदबजों के साथ मिलकर खास रणनीति पर काम करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Asia Cup 2022, IND vs PAK: मेगा मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं
नई दिल्ली:

शुरू होने जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) के तहत शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मेगा मुकाबले के लिए वीरवार से पाकिस्तान और भारत दोनों की टीम के दिग्गजों ने नेट पर अपनी तैयारी के गीयरों को डाल दिया है, लेकिन पाकिस्तान की टीम में एक ऐसा हार्डहिटर है, जो पिछले कई दिनों से यूएई पहुंचने से पहले ही लगातार तीसरे गीयर में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहा है. और यह कोई और नहीं बल्कि आसिफ अली (Asia Ali) हैं, जिन्होंने पिछले साल ही खेले गए टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी प्रतिभा का सबूत देते हुए उसे रुलाकर रख दिया था. 

शाहीन शाह आफरीदी के बाद पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये गेंदबाज़ हुआ चोटिल

यूएई के लिए रवाना होने से पहले आसिफ अली ने पीसीबी द्वारा जारी वीडियो में कहा, "मैं कोशिश करता हूं कि हर दिन अभ्यास में 100-150 छक्के लगाने का अभ्यास कर रहा हूं, जिससे मैं मैच में चार-पांच छ्क्के जड़ सकूं.  उन्होंने कहा कि जिस क्रम पर मेरी बैटिंग आती है, तो जरूरी औसत भी 10-12 का हो चला होता है. ऐसे में जो हमारा प्रैक्टिस सेशन होता है, तो मैं उन्हीं हालात को ध्यान में रखते हुए बैटिंग का अभ्यास करता हूं. इससे मैच में भी आसानी होती है." उम्मीद है कि भारतीय मैनेजमेंट ने आसिफ अली के बयान को सुना होगा. उनकी प्रतिभा को देखा होगा और अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण ने रणनीति भी बनायी होगी. 

Advertisement

पिछले विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाया था ट्रेलर
आसिफ अली ने पिछले साल टी20 विश्व कप में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अफगान टीम के सपने को चूर कर दिया था. तब 148 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम को जीतने के लिए आखिरी दो ओवरों में 24 रन की जरूरती. जब सभी को लग रहा था कि अफगानिस्तान टीम जीतने जा रही है, तभी आसिफ अली ने धमाके से सभी को हैरान कर दिया. आसिफ ने करीन जनात के फेंके 19वें ओवर में ही चार छक्के जड़कर मैच एक ओवर रहते खत्म कर दिया. 

Advertisement

एशिया कप में फिर दिखेगा दम 

तीस साल के आसिफ अली अभी तक खेले 21 वनडे में 21 छक्के और 39 मैचों में 29 छक्के लगा चुके हैं. हालांकि, छक्कों का यह रिकॉर्ड उनकी प्रतिष्ठा के साथ न्याय नहीं करता, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले साल का अंदाज और  उनकी हर दिन करीब 100-150 छक्कों का अभ्यास यह बताने के लिए काफी है कि शुरू होने जा रहे एशिया कप में भारत ही नही, बल्कि बाकी टीमों को भी आसिफ अली से सावाधान रहना होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, World Championships में पहला मेडल पक्का किया

MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक

VIDEO: एशिया कप और बाकी खबरों से जुड़े VIDEO देखेने के  लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से