2 days ago

IND U19 vs SL U19 Semifinal Highlights: भारत ने अंडर-19 एशिया कप से सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंद दिया और फाइनल में जगह बनाई. भारत के लिए आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने नाबाद अर्द्धशतक जड़े. टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया है. सेमीफाइनल में भारत के लिए आरोन जॉर्ज ने 49 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए, जबकि विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली. (Live Scorecard)

इससे पहले, बारिश और गीले आउटफील्ड के चलते मैच का टॉस 5 घंटे की देरी से शुरू हुआ. एक समय लग रहा था कि मैच शायद ना हो, लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने बेहतर काम किया. मैच को 20-20 ओवरों का किया गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 12 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल किया. भारत की शुरुआत खराब हुई था. टीम इंडिया ने 

भारत ने 25 के स्कोर पर ही आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने तीसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 114 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. 

वहीं दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. बारिश के चलते यह मुकाबला 27 ओवरों का था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 16.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए और 8 विकेट से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया. फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेला जाना है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत U19 प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह 

श्रीलंका U19 प्लेइंग XI: विमथ दिनसारा (कप्तान), कविजा गमागे, वीरन चामुदिथा, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), किथमा विथानापतिराना, रासिथ निमसारा, सेठमिका सेनेविरत्ने, विग्नेश्वरन आकाश, सनुजा निदुवारा, चमिका हीनतिगाला

Here are the LIVE Updates of India Vs Sri Lanka, Semifinal 1, U19 Asia Cup 2025, Straight from ICC Academy Ground, Dubai

Dec 19, 2025 18:46 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: फाइनल में भारत

भारत ने 25 के स्कोर पर ही आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने तीसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 114 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. 

Dec 19, 2025 18:45 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: फाइनल में भारत

भारत ने अंडर-19 एशिया कप से सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंद दिया और फाइनल में जगह बनाई. भारत के लिए आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने नाबाद अर्द्धशतक जड़े. टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया है. सेमीफाइनल में भारत के लिए आरोन जॉर्ज ने 49 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए, जबकि विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली. 

Dec 19, 2025 18:35 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: आरोन जॉर्ज का अर्द्धशतक

आरोन जॉर्ज ने अर्द्धशतक जड़ा है. उन्होंने 43 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा है. भारत को जीत के लिए अब 9 रन चाहिए. दूसरे सेमीफाइनल से पाकिस्तान बढ़ रही है. हमें भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल देखने को मिला. आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं.
17.0 ओवर: भारत 132/2

Dec 19, 2025 18:27 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: आरोन जॉर्ज अपने अर्द्धशतक की ओर

आरोन जॉर्ज भी अपने अर्द्धशतक की ओर हैं. आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा के बीच तीसरे विकेट के लिए साझेदारी 92 रनों की हो चुकी है वो भी 69 गेंदों में. भारत को जीत के लिए अब 22 रन चाहिए.  इस ओवर से सिर्फ 5 रन आए हैं.

15.0 ओवर: भारत 117/2

Dec 19, 2025 18:21 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: विहान मल्होत्रा का अर्द्धशतक

विहान मल्होत्रा ने अर्द्धशतक जड़ा है. उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. यूएई के खिलाफ उन्होंने 69 रनों की पारी खेली थी. यह मौजूदा टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्द्धशतक है. अपने पचासे के दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े हैं. इस ओवर से 6 रन आए हैं और भारत को जीत के लिए अब केवल 27 रन चाहिए.
14.0 ओवर: भारत 112/2

Dec 19, 2025 18:18 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: विहान मल्होत्रा की आक्रमक बल्लेबाजी

विहान मल्होत्रा अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. भारत ने पहले 50 रनों के लिए 42 गेंद ली थी, जबकि दूसरे 50 गेंदों के लिए उन्होंने 32 गेंद ली हैं. विहान मल्होत्रा  ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका जड़ा, इसके बाद उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ा. अगली गेंद पर उन्होंने वाइड लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. इस ओवर से 19 रन आए हैं. भारत को 42 गेंद में जीत के लिए 33 रन चाहिए. 

13.0 ओवर: भारत 106/2

Advertisement
Dec 19, 2025 18:15 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: पाकिस्तान जीत के करीब

दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान जीत के करीब है और इस मुकाबले में भारत. ऐसे में हमें एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

Dec 19, 2025 18:14 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: ऐसे ओवर नहीं चाहिए

इस ओवर से 5 रन आए हैं. टीम इंडिया ऐसे ओवर से बचना चाहेगी. आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा भारत को जीत दिलाकर ही लौटना चाहेंगे. दोनों को बाउंड्री बटोरने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.
12.0 ओवर: भारत 87/2

Advertisement
Dec 19, 2025 18:12 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: फाइनल में जाने के लिए बनाने हैं 57 रन

भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 57 रन और बनाने हैं. आखिरी ओवर से भी 10 रन आए हैं. आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा जल्दी में लग रहे हैं. दोनों ही अच्छे टच में है. आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा के बीच साझेदारी 50 पार हो चुकी है.
11.0 ओवर: भारत 82/2

Dec 19, 2025 18:07 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: एक और अच्छा ओवर

एक और अच्छा ओवर रहा. इस ओवर से भारत ने 10 रन बटोरे हैं. विहान मल्होत्रा ने बदला गियर ओवर की चौथी गेंद पर चौका बटोरा है. टीम इंडिया को अब 60 गेंदों में जीत के लिए 67 रन चाहिए. आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा  ऐसे ही खेलते रहे तो टीम इंडिया आसानी से जीत जाएगी. 
10.0 ओवर: भारत 72/2

Advertisement
Dec 19, 2025 18:01 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने बदला गियर

आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने गियर बदला है. दोनों फील्ड को खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 50 पार है. दोनों के बीच 34 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है. आखिरी ओवर से 10 रन आए हैं. भारत का जरूरी रन रेट 6.89 का है. दोनों अगर संभल कर खेलते रहे तो टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी. भारत को जीत के लिए अब 77 रनों की जरूरत.
9.0 ओवर: भारत 62/2

Dec 19, 2025 17:54 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: भारत की जीत के लिए चाहिए 91 रन

भारत के नजरिए से यह ओवर अच्छा नहीं है. आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा किसी एक गेंदबाज को निशाना बनाना चाहेंगे. इस ओवर से केवल 3 रन आए हैं. भारत को जीत के लिए 91 रन चाहिए. किसी एक बल्लेबाज को तेज खेलना होगा.
7.0 ओवर: भारत 48/2

Advertisement
Dec 19, 2025 17:50 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: भारत के नजरिए से अच्छा ओवर

अगर स्लिप होती तो विहान मल्होत्रा चले गए होते. इस बार लकी रहे. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगााया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर चौका. इस ओवर से 15 रन आए हैं. भारत के नजरिए से अच्छा ओवर. टीम इंडिया का स्कोर 50 के करीब. भारत को जीत के लिए अब 94 रनों की जरूरत है.
6.0 ओवर: भारत 45/2

Dec 19, 2025 17:45 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: मुश्किल में टीम इंडिया

भारतीय टीम मुश्किल में है. टीम इंडिया दो विकेट गंवा चुकी है. अब आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा को यहां से पारी को संभालना होगा. आखिरी ओवर से पांच रन आए हैं. टीम इंडिया को 15 ओवर में जीत के लिए 109 रन चाहिए. 

5.0 ओवर: भारत 30/2

Dec 19, 2025 17:38 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: वैभव सूर्यवंशी लौटे पवेलियन

वैभव सूर्यवंशी 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन, भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद वैभव सूर्यवंशी मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, सूर्यवंशी ने पारी के चौथे ओवर में लगातार 2 गेंदों पर 2 चौका लगाया और उसके बाद कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.

Dec 19, 2025 17:34 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: वैभव सूर्यवंशी से भारत को बड़ी उम्मीद

139 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, हालांकि लक्ष्य भारत के लिए बहुत बड़ा नहीं है, लेकिव सेमीफाइनल का दबाव अपने आप में दबाव के लिए काफी होता है. वैभव सूर्यवंशी का बल्ला अभी शांत है और 2 गेंद खेलकर उनके बाले से एक भी रन अभी नहीं आया है.

भारत 17/1 (3 ओवर)

Dec 19, 2025 17:27 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत को लगा पहला झटका

भारत को पहला झटका लग चुका है, कप्तान आयुष म्हात्रे एक बार फिर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए.  

Dec 19, 2025 17:20 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

फाइनल के टिकट के लिए भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, वैभव सूर्यवंशी और आयुष क्रीज़ पर 

Dec 19, 2025 17:08 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: आखिरी गेंद पर मिली विकेट

आखिरी गेंद पर विकेट मिला है. और इसके साथ ही भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 139 रन बनाने होंगे. खराब शुरुआत के बाद श्रीलंकाई टीम ने कुछ फाइट दिखाई है. चमिका हीनतिगाला ने 42 रनों की पारी खेली है. जबकि विमथ दिनसारा ने 32 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. इसके बाद चमिका हीनतिगाला और सेठमिका सेनेविरत्ने ने सातवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को 100 के पार पहुंचाया. 

Dec 19, 2025 17:05 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: फ्री हिट

वैभव सूर्यवंशी ने लपका शानदार कैच. श्रीलंका ने इसके साथ ही 8 विकेट गंवा दिए हैं और अब सिर्फ एक विकेट है. रूकिए यह एक नो बॉल है. एक फ्री हिट भी मिला.

Dec 19, 2025 17:03 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत को सातवीं सफलता

भारत को सातवीं सफलता मिली. हेनिल पटेल ने चमिका हीनातिगाला का शिकार किया. डीप कवर्स पर लपके गए. बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास था. अब तीन हेंग बची है. 
19.3 ओवर: श्रीलंका 136/7

Dec 19, 2025 16:58 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: आखिरी ओवर

अब आखिरी ओवर बचा है. इस ओवर से 8 रन आए हैं. श्रीलंका का स्कोर 130 पार है. टीम इंडिया की कोशिश श्रीलंका को 140 के अंदर रोकने की होगी.
 
19.0 ओवर: श्रीलंका 131/6

Dec 19, 2025 16:57 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: आखिरी के 2 ओवर बचे हैं

आखिरी के दो ओवर बचे हैं. क्या श्रीलंका 150 के स्कोर तक पहुंच पाएगी? आखिरी ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. दोनों बल्लेबाज अब  हाथ खोलना चाहेंगे. दीपेश अगला ओवर फेंकने आएंगे. भारत अगर श्रीलंका को 140 तक रोक पाया तो टीम इंडिया इस मैत को जीत सकेगी. तब वैभव पर जिम्मा होगा.
 
18.0 ओवर: श्रीलंका 123/6

Dec 19, 2025 16:49 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: हेनिल का महंगा ओवर

भारत को विकेट की तलाश है. टीम इंडिया की नजर सातवें विकेट पर हैं. अब बल्लेबाजी आसान हो गई है. चमिका हीनतिगाला से श्रीलंका को उम्मीदें हैं. अगर भारतीय गेंदबाज उनका विकेट लेने में सफल रहे तो टीम इंडिया श्रीलंका को 140 के अंदर रोक सकती है. हालांकि, आखिरी ओवर से 14 रन आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर छक्का आया और उसकी अगली गेंद पर चौका. लग रहा है कि श्रीलंका आसानी से 150 के स्कोर पर पहुंच जाएगी. चमिका हीनतिगाला अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि सेठमिका सेनेविरत्ने ने भी अपने हाथ खोले हैं. 
17.0 ओवर: श्रीलंका 118/6

Dec 19, 2025 16:43 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: श्रीलंका के 100 रन पूरे

श्रीलंका के 100 रन पूरे हो चुके हैं. अगर श्रीलंका इसी तरह खेलती रही तो वह 132 का स्कोर कर लेगी. श्रीलंका का स्ट्राइक रेट6.6 का है. भारतीय स्पिनरों के ओवर पूरे हो चुके हैं. देखना मजेदार होगा कि आखिरी ओवर कौन डालता है. चमिका हीनतिगाला की कोशिश टीम का स्कोर 150 पार लेकर जाने की होगी.
16.0 ओवर: श्रीलंका 104/6

Dec 19, 2025 16:40 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: आखिरी के 5 ओवर बचे

आखिरी के 5 ओवर बचे हैं. श्रीलंका की कोशिश 150 के स्कोर तक पहुंचने की होगी. भारत ने आज बेहतर गेंदबाजी की है. इस ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. दीपेश ने भारतीय पारी की पहली वाइड फेंकी है. श्रीलंका की अच्छी वापसी कही जा सकती है. उसने एक समय 28 पर तीन विकेट गंवा दिए थे.
15.0 ओवर: श्रीलंका 99/6

Dec 19, 2025 16:33 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत को छठी सफलता

भारत को छठी सफलता मिली है. खिलान पटेल ने आधम हिल्मी को शिकार बनाया. वेदांत त्रिवेदी ने शानदार कैच लपका है शॉर्ट प्वाइंट पर.
12.5 ओवर: श्रीलंका 84/6

Dec 19, 2025 16:32 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: कनिष्क चौहान का बेहतर ओवर

कनिष्क चौहान का बेहतर ओवर रहा. इस ओवर में दो विकेट आए. पहले उन्होंने ओवर की पहली गेंद को विमथ दिनसारा को फिर किथमा विथनापतिराना का शिकार किया. भारतीय गेंदबाजों की अच्छी वापसी. 
12.0 ओवर: श्रीलंका 81/5

Dec 19, 2025 16:19 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: 10 ओवर हुआ

10 ओवर हुआ. इस ओवर से 9 रन आए हैं. बीते कुछ ओवरों से श्रीलंकाई बल्लेबाज हर ओवर में बाउंड्री बटोर रहे हैं. श्रीलंका ने पहले 10 ओवरों में 64 रन बटोरे लिए हैं. भारत की नजर यह साझेदारी तोड़ने पर है. 
10.0 ओवर: भारत 64/3

Dec 19, 2025 16:15 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: ओवर से आए सिर्फ 2 रन

इस ओवर से सिर्फ 2 रन आए हैं. श्रीलंका का स्कोर 50 पार हो चुका है. अब 11 ओवर और बचे हैं. श्रीलंकाई बल्लेबाज रनों की गति बढ़ाना चाहेंगे. अगर श्रीलंका इसी तरह से खेलती रही तो वह 115 का स्कोर कर पाएगी. आखिरी ओवर से भी 6 रन आए.
9.0 ओवर: श्रीलंका 55/3

Dec 19, 2025 16:12 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: सात रन का एक और ओवर

एक और ओवर सात रन का. ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका आया है. विमथ दिनसारा ने कनिष्क चौहान को चौका मारा है. श्रीलंका अपने रन रेट को बढ़ाना चाहेगी. शुरुआत में तीन विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की कोशिश बड़ा स्कोर बनाने पर.
8.0 ओवर: श्रीलंका 49/3

Dec 19, 2025 16:08 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: 50 के स्कोर की तरफ श्रीलंका

श्रीलंका का स्कोर 50 के करीब है. चमिका हीनतिगाला और विमथ दिनसारा ने बीते दो ओवरों में रनों की गति तेज की है. इस ओवर से भी 7 रन आए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका आया. 
7.0 ओवर: श्रीलंका 42/3

Dec 19, 2025 16:07 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: एक और अच्छा ओवर

भारत के नजरिए से एक और अच्छा ओवर. इस ओवर से 7 रन आए. पहली गेंद पर विकेट आया. अभी चमिका हीनतिगाला और विमथ दिनसारा क्रीज पर हैं. दोनों की कोशिश श्रीलंक को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने की होगी. 
6.0 ओवर: श्रीलंका 35/3

Dec 19, 2025 16:03 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता

भारत को तीसरा विकेट मिला है. रन आउट हुए कविजा गमागे. श्रीलंका मुश्किल में. डायरेक्ट हिट था. वेदांत त्रिवेदी का डायरेक्ट थ्रो. हा ना हा ना और शॉर्ट मिड-विकेट से वेदांत से सीधे विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया. भारत अच्छी स्थिति में. इस विकेट के साथ ही श्रीलंकाई कप्तान पर दबाव बढ़ रहा होगा.
5.1 ओवर: श्रीलंका 28/3

Dec 19, 2025 15:59 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: 5 ओवर पूरे

वर हो चुके हैं और श्रीलंका सिर्फ 28 रन बटोर पाई है और उसने दो विकेट गंवा दिए हैं. पहला पावरप्ले 4 ओवर का रहा. गेंदबाजी में बदलाव हुआ है और अब एक छोर से हेनिल पटेल हैं. इस ओवर से सिर्फ 2 रन आए हैं. 
5.0 ओवर: श्रीलंका 28/2

Dec 19, 2025 15:54 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता मिली. दीपेश ने शिकार किया. वीरान चामुदिथा को जाना होगा. नकल बॉल थी. अतिरिक्त पेस था. किशन ने आसान सा कैच लपका. भारत के लिए एक और अच्छा ओवर. यह पावरप्ले का आखिरी ओवर है. वीरान चामुदिता को जाना होगा. मिड-ऑफ पर लपके गए. 
3.4 ओवर: श्रीलंका 25/2

Dec 19, 2025 15:50 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत के नजरिए से अच्छा ओवर

भारत के नजरिए से अच्छा ओवर है. इस ओवर में भारत को विकेट मिला है. हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर चौका आया है. इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. 
3.0 ओवर: भारत 19/1

Dec 19, 2025 15:46 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: भारत को पहली सफलता

किशन कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. खराब शॉर्ट खेलकर आउट हुए डुलनिथ सिगेरा. वह गेंद की पेस से खेलना चाह रहे थे. सीधे बल्ले से मिड ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास था. लेकिन गति से गच्चा खा जए. उन्हें जाना होगा. भारत को मिली पहली सफलता. 
2.3 ओवर: श्रीलंका 15/1 

Dec 19, 2025 15:42 (IST)

India vs Sri Lanka Live Score: हेनिल पटेल का महंगा ओवर

वीरन चामुदिथा की शानदार बल्लेबाजी. ओवर की पांचवीं गेंद पर जबरदस्त कनेक्शन हुआ था और काउ कॉर्नर की तरफ चार रन बटोरे. इसके बाद आखिरी गेंद पर हेनिल पटेल ने लेंथ खीचीं और उसे डीप कवर की दिशा में खेलकर चार रन बटोरे. 
2.0 ओवर: श्रीलंका 15/0    

Dec 19, 2025 15:39 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: पहला ओवर पूरा

पहला ओवर पूरा हुआ. श्रीलंकाई बल्लेबाजों की नजरें विस्फोटक तौर पर मैच खेलने की होगी. क्योंकि मैच सिर्फ 20 ओवरों का है. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर वीरन चामुदिथा ने छक्का जड़ा है. किशन कुमार का बढ़िया ओवर.

1.0 ओवर: श्रीलंका 6/0 
  

Dec 19, 2025 15:34 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: एक्शन शुरू

एक्शन शुरू हुआ. डुलनिथ सिगेरा और वीरन चामुदिथा की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. भारत के लिए किशन कुमार गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.

Dec 19, 2025 15:29 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत पहले करेगा गेंदबाजी

ऐसी है लाइनअप. 

Dec 19, 2025 15:26 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: बल्लेबाजी के लिए बेहतर पिच

पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिलेगी. स्कूल एंड से तेज गेंदबाज फायदे में रहेंगे. समस्या यह है कि पिच के बगल वाली पिच को ग्रीन कारपेट से कवर किया गया है. मैदान तैयार है. धूप खिल गई है. थोड़ी ही देर में मैच शुरू हो सकता है.

Dec 19, 2025 15:16 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: 20 ओवरों का होगा मैच

20 ओवरों का होगा मुकाबला. भारत पहले गेंदबाजी कर रही है. 

Dec 19, 2025 14:58 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: अब इतने बजे होगा मुआयना

अच्छी खबर है. मैच का मुआयना 3:20 पर होगा. तब पता चलेगा कि मैच होगा या नहीं. अगर 3:20 पर भी मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच का रद्द होना तय होगा. ताजा अपडेट है कि कवरेज 3:20 पर शुरू होगी.

Dec 19, 2025 14:52 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: अब 40 मिनट बाकी

अब 40 मिनट बाकी है. कट ऑफ टाइम के लिए. बहुत समय नहीं है. टॉस को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है. अगर मैच शुरू नहीं हुआ तो भारत फाइनल में होगा. जिस पिच पर मैच होना है, उसके बगल वाली पिच को लेकर चिंता है.

Dec 19, 2025 14:48 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. यह मैच 27 ओवरों का है. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी. जबकि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला अभी तक शुरू नहीं हुआ है, उस मैच का टॉस भी नहीं हुआ है.

Dec 19, 2025 14:06 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: कब होगा अगला इंस्पेक्शन

जिस पिच पर मैच होना है, उसके बगल वाली पिच पर काफी पैच हैं. जिसे ग्रीन कवर से ढका गया है. अंपायर की चिंता खिलाड़ियों की चोट को लेकर है. भारत और श्रीलंका चाहेंगे कि मैच हो. लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. देखना होगा कि कब मैच शुरू होता है. अगला इंस्पेक्शन कब होगा? इसको लेकर जानकारी नहीं आई है. अगर अगले डेढ़ घंटे में मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच रद्द कर दिया जाएगा.

Dec 19, 2025 13:58 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: अंपायर कर रहे मुआयना

अंपायर अभी ग्राउंड स्टाफ से बात कर रहे हैं. उम्मीद करिए कि मैच होगा. लेकिन अगर मैच नहीं हुआ तो भारत फाइनल में होगा. 20 ओवरों के मैच के लिए जरूरी है कि मैच 3:32 तक शुरू हो जाएगा. अगर इतने बजे तक मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच रद्द हो जाएगा. अभी बड़ा सवाल है कि क्या ग्राउंड खेलने लायक है या नहीं. वहीं दूसरे सेमीफाइनल का टॉस जल्द हो सकता है. अभी भारत के मैच में पिच पर स्टंप लगाए जा रहे हैं.

Dec 19, 2025 13:55 (IST)

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: जल्द शुरू हो सकता है मैच

भारतीय टीम भी मैदान पर पहुंच गई है. ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. साथ ही भारतीय टीम भी मैदान पहुंच चुकी है. पिच से कवर हटा दिए गए हैं. पिच के बगल वाली पिच पर ग्रीन कारपेट बिछाया गया है, क्योंकि वहां का एरिया काफी खराब है. पिच पर रोलक चल रहा है. यह अच्छे संकेत हैं.

Dec 19, 2025 13:14 (IST)

IND VS SL LIVE Score: अब 1:50 पर होगा मुआयना

अब अगला निरीक्षण 1:50 पर होगा. अगर तब तक मैदान खेल के लिए शुरू नहीं हुआ तो मैच को रद्द समझिए. मैच का कट ऑफ टाइम 2:52 है.

Dec 19, 2025 13:11 (IST)

IND U19 vs SL Live Score: 50 ओवर का नहीं होगा मैच

अभी तक मैच शुरू नहीं हुआ है और इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद भी नहीं है. मैदान को तैयार किया जा रहा है. अभी कोई अधिकारिक अपडेट नहीं है कि  कि अगला मुआयना कब होगा. आखिरी बार अंपायर ने 12:30 बजे मुआयना किया. जो भी हो, अभी यह तो तय है कि यह मैच पूरे 50 ओवर का नहीं होगा.

Dec 19, 2025 12:48 (IST)

IND U19 vs SL Live Score: अभी समय लगना तय

अभी समय लगना तय है. मैच अभी तक शुरू नहीं हुआ है. टीम इंडिया अभी तक मैदान पर नहीं पहुंची है. ग्राउंड स्टाफ पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द मैदान को तैयार करने में लगा हुआ है. लेकिन अभी भी मैदान के कई हिस्सों में पानी है. पैच साफ नजर आ रहे हैं. 

Dec 19, 2025 12:37 (IST)

IND U19 vs SL Live Score: अंपायर मैदान पर

एक बार फिर अंपायर मैदान पर हैं. पिच से कवर्स हटाए जा रहे हैं. हालांकि, अभी बारिश नहीं हो रही है. लेकिन निरीक्षण से ठीक पहले हल्की बारिश हुई थी. पिच के बगल के पैच को कवर किया जा रहा है. श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर हैं और हल्का अभ्यास कर रहे हैं. इस बात की उम्मीद है कि मैच होगा.

Dec 19, 2025 11:42 (IST)

IND U19 vs SL Live Score: अब 12:30 बजे होगा निरीक्षण

अब अगला निरीक्षण 12:30 बजे होगा. मैच का कटऑफ टाइम दोपहर 3:32 है. मैच के परिणाम के लिए जरूरी है कि कम से कम 20-20 ओवरों का मुकाबला हो. 

Dec 19, 2025 11:37 (IST)

IND U19 vs SL Live Score: दोबारा लाए जा रहे कवर

चौथे अंपायर मैदान पर हैं. पहले कवर हटाए जा रहे थे, लेकिन तभी वो कवर लेकर आए. ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी ग्राउंड पर आ रहे हैं. पिच पूरी तरह से कवर किया गया है. स्क्वायर के एरिया पर अभी तक पानी है. 

Dec 19, 2025 11:34 (IST)

IND U19 vs SL Live Score: अगला निरीक्षण 11:30 बजे होगा

अब मैदान का अगला निरीक्षण 11:30 बजे होगा, तब पता चलेगा कि टॉस कितने बजे होगा.

Dec 19, 2025 11:32 (IST)

IND U19 vs SL Live Score: मैच का टॉस कितने बजे होगा

मैच का टॉस कितने बजे होगा इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आया है. गीले आउटफील्ड की वजह से टॉस नहीं हो पाया है अभी तक.

Dec 19, 2025 11:31 (IST)

IND U19 vs SL Live Score: कौन पहुंचेगा फाइनल में

अगर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत फाइनल में पहुंचेगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल से बांग्लादेश जाएगी. ऐसे में फाइनल बांग्लादेश और भारत के बीच होगा, क्योंकि भारत ग्रुप ए में टॉप पर रहा था और बांग्लादेश ग्रुप बी में टॉप पर.

Dec 19, 2025 10:50 (IST)

IND U19 vs SL U19 Asia Cup semifinal Live Score: गीले आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी

बारिश रूकी है लेकिन आउटफील्ड गिला है जिससे अभी भी टॉस नहीं हो पाया है. 

Dec 19, 2025 10:08 (IST)

IND U19 vs SL U19 Asia Cup semifinal Live Score: बारिश के कारण टॉस में देरी, Live लाइव अपडेट्स

दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर यह मुकाबला खेला जाना है लेकिन वहां अभी बारिश हो रही है जिससे टॉस में देरी हुई है. 

Dec 19, 2025 09:46 (IST)

India U19 vs Sri Lanka U19, Semi Final 1 - Live: अभिज्ञान कुंडू पर रहेगी नजर

अभिज्ञान कुंडू ने मंगलवार को इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने दुबई में U-19 एशिया कप मैच में मलेशिया के खिलाफ 125 गेंदों में 209 रन बनाए.  कुंडू ने 121 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. अपने दोहरे शतक के रास्ते में, कुंडू ने अंबाती रायडू (177) को पीछे छोड़कर U-19 ODI क्रिकेट में किसी भारतीय की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बनाया.  उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़कर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया.  कुंडू ने नौ छक्के और 17 चौके लगाकार खलबली मचा दी थी. 

Dec 19, 2025 09:43 (IST)

India vs Sri Lanka, Under-19 Asia Cup Semi-Final Live Updates: कुछ देर में होगा टॉस

भारत अंडर-19 और श्रीलंका अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप के मैच को लाइव सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

Dec 19, 2025 09:42 (IST)

India vs Sri Lanka, Under-19 Asia Cup Semi-Final Live Updates: वैभव पर रहेगी नजर

श्रीलंका के साथ सेमीफाइनल मैच में सबकी नजर एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी.  वैभव ने यूएई के खिलाफ मैच में 171 रन की पारी खेली थी तो वहीं, अभिज्ञान ने मलेशिया के खिलाफ मैच में 125 गेंदों पर नाबाद 209 रनों तूफानी पारी खेली थी. आज भी सेमीफाइनल में भारतीय युवा बल्लेबाजों से धमाके की उम्मीद होगी.

Featured Video Of The Day
Bengal Protest Breaking News: Bangladesh में Dipu Das की हत्या पर भारत में तेज हुआ विरोध प्रदर्शन