19.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
19.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लहिरू कुमारा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
19.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
19.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
19.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
18.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
18.5 ओवर (0 रन) हवा में गेंद!! लेकिन ये भी कीपर और बल्लेबाज़ के बीच में गिर गई| ये कमाल की आक्रामक गेंदबाजी है सिराज के द्वारा| वाह जी वाह!! इस गेंदबाज़ को इस तरह से अपने फाईफर के लिए जान लगाता देख मज़ा आ गया| छोटी गेंद पर ब्लॉक करने गए लेकिन बल्ले का लीडिंग एज लेकर कीपर के काफी आगे गिर गई ये गेंद| किसी के पास भी कैच का मौका नहीं बन सका|
18.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! शॉर्टपिच डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बिना देखे हुए उसे खेलने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और कीपर की ओर गई| केएल राहुल ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच किया और अम्पायर से कैच को चेक करने की अपील की| अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा तो पता लगा कि गेंद राहुल के हाथ में आने के दौरान ज़मीन पर लग गई थी बॉल| इस वजह से नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
18.2 ओवर (0 रन) एक और बार पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ को चकमा दिया| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में, रन नहीं मिल सका|
18.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना सही समझा|
17.6 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
17.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
17.4 ओवर (1 रन) लेग स्पिन डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
17.1 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
16.6 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ने कवर की ओर पुश किया| रन नहीं हो सका|
16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
16.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
16.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|
16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा|
16.1 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
15.6 ओवर (0 रन) धीमे-धीमे क़दमों से भागते हुए शमी ने डाली गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया| ऐसा लग रहा है कि सिराज के फाईफ़र के लिए इस तरह से बे दिल से बॉल डाल रहे हैं शमी| 51/8 श्रीलंका|
15.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! श्रीलंकाई टीम ने गंवाया आठवां विकेट!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी दूसरी सफलता!! दुनिथ वेलालागे 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर सूर्यकुमार यादव वहां मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 51/8 श्रीलंका|
लाहिरू कुमारा अगले बल्लेबाज़...
15.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं हो सका|
15.2 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन अनहि हुआ|
15.1 ओवर (0 रन) बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|
19.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|