श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हो गया| 20 ओवर के बाद 126/1 भारत|

19.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गैगेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

19.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

19.3 ओवर (4 रन) चौका!!! कोहली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! पैड्स लाइन की गेंद पर कोहली ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

19.2 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

19.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ शुभमन गिल ने वनडे करियर का अपना 6वां अर्धशतक जड़ दिया!!! इस सीरीज का दूसरा| कोच और कप्तान के भरोसे पर पूरी तरह से खरे उतरते हुए गिल| जब मौका मिला इस बल्लेबाज़ को तो उसे दोनों हाथों से लपक लिया है| बेहतरीन बल्लेबाज़ी लगातार करते हुए दिखाई दिए हैं गिल!! इस बार आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजती दिखी|

18.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

18.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

18.3 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

18.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

18.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

17.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| गेंद को चामिका ने पकड़ने के बाद कोहली की ओर थ्रो करने का इशारा किया| विराट ने स्माई कर दिया|

17.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

17.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर|

17.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद टप्पा खाकर नीची रही| बल्लेबाज़ कट शॉट लगाने गए लेकिन बल्ले और गेंद का ताल मेल नहीं हो सका| बॉल गई कीपर के पास रन नहीं मिल सका|

17.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

17.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

ड्रिंक्स ब्रेक!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय!! 17 के बाद 111/1 भारत| शुरू के चार पांच ओवर रोहित और गिल ने समय लेकर खेला लेकिन जब आँख सेट हो गई तो फिर दोनों ही बल्लेबाज़ बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए दिखे| खराब गेंदबाज़ी नहीं हुई है श्रीलंका की तरफ से लेकिन बल्लेबाज़ी आला दर्जे की रही है अबतक| रोहित के विकेट के बाद श्रीलंका को अभी भी विकेट की तलाश है| आगे क्या होगा वो अब आने वाला वक़्त ही बताएगा|

16.6 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

16.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री कोहली के बल्ले से आती हुई!! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! किंग कोहली के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री!! ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|

16.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एकरं लिया|

16.1 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

15.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया| इसी की साथ भारत का 100 रन पूरा हो गया|

15.4 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ विराट ने खोला अपना खाता| बेहतरीन कवर ड्राइव और कोई भी फील्डर इसे रोक नहीं सके| एक फील्डर घेरे से गेंद के पीछे भागा ज़रूर लेकिन उसे सीमा रेखा से वापिस लाने के लिए| बल्लेबाज़ को इस शॉट से काफी आत्मविश्वास आया होगा|

15.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ कोहली ने की है शुरुआत!!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ|

रोहित शर्मा खुद से काफी निराश दिखे यहाँ पर| शतक बनाने का एक बड़ा मौका आज फिर उनके हाथों से निकल गया...

विराट कोहली अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

15.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!!! कप्तान रोहित शर्मा 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एक बार फिर से सेट होने के बाद रोहित अपना विकेट गंवा बैठे| खुद से काफी निराश भी दिखे| चामिका करुणारत्ने के हाथ लगी विकेट| 95 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाकर स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई गेंद सीधा फील्डर अविष्का फर्नांडो के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 95/1 भारत|

15.1 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ और बॉल पैड्स को लगकर को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री की ओर| चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Nitish Kumar के साथ पर Lalu परिवार में तकरार! नहीं बन रही Misa-Tejashwi में बात?