भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) 3 रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन के क्षेत्र में| फील्डर रुक गए थे मानो उनको लगा कि चौका हो जाएगा लेकिन बॉल खुद ही रुक गई थी इस वजह से दोबारा भागना पड़ा| इस बीच बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच और तीन रन हासिल कर लिए|

4.5 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को ऑफ़ साइड पर तो खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|

4.4 ओवर (1 रन) सिंगल, फाइन लेग की दिशा में खेला, जस्सी से मिस्फील्ड हुई जिसकी वजह से एक रन मिल गया|

4.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

4.2 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से पटकी हुई बॉल को ऑफ़ साइड पर पंच किया| रोहित द्वारा फील्ड तो किया गया लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

4.1 ओवर (0 रन) धीमी गति से हुई ओवर की शुरुआत!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! अपर कट और बाउंड्री मिल जायेगी| चतुराई भरी बल्लेबाज़ी असलंका द्वारा| कीपर के ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया थर्ड मैन के ऊपर से चार रनों के लिए|

3.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल, पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी आएगा| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.3 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|

3.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

2.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रोहित शर्मा बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| पिछली बार तो बच गए मिश्रा लेकिन इस बार रोहित ने नहीं की कोई ग़लती और कैच लपक लिया| पैड्स पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया, मिस टाइम हुए और गेंद मिड विकेट की तरफ हवा में गई जहाँ रोहित ने छलांग लगाते हुए एक बढ़िया कैच पकड़ लिया| 15/2 श्रीलंका, एक महत्वपूर्ण साझेदारी की दरकार|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

2.4 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप! एक आसान सा कैच वेंकटेश ने पॉइंट पर छोड़ दिया| शायद रौशनी के कारण मिस जज कर गए| गेंद के नीचे तो आये लेकिन उसे लपक नहीं पाए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी गेंद जिसपर स्लाइस कर बैठे थे बल्लेबाज़| भारत को दूसरी सफलता मिलते मिलते रह गई|

2.3 ओवर (0 रन) बड़ा शॉट खेलने का प्रयास, इन साइड एज लगकर पैड्स से लगी और वहीँ पर गिर गई बॉल| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

2.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.1 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया| जिसके लिए भुवि जाने जाते हैं कुछ उसी प्रकार की गेंदबाजी होती हुई|

1.6 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद पर इस बार मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट लगाया गया जहाँ से दो रन हासिल हुए| 12/1 श्रीलंका|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

1.4 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चौंका दिया| ड्राइव मारने गए और बीट हो गए| कोई रन नहीं|

1.3 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी जस्सी द्वारा, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! कमाल का पंच शॉट कवर्स की दिशा में खेला गया| गैप अच्छा ढूंडा, हर्शल बॉल के पीछे भागते गए लेकिन गेंद उनसे रेस जीत गई और सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

1.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

0.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| हवा में थी बॉल पॉइंट पर लेकिन ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया पॉइंट की तरफ चार रनों के लिए|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

अगले बल्लेबाज़ कौन? लियानागे आये हैं..

0.1 ओवर (0 रन) आउट!!! बोल्ड!! भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर भारत को दिलाई विकेट| निराशाजनक विकेट का पतन निसंका द्वारा| बहुत बड़ा झटका, बल्लेबाज़ जो फॉर्म में थे वो पहली ही गेंद पर लौट गए| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद जिसे डिफेंड तो किया| बल्ले से लगने के बाद गेंद पैरों से टकराई और विकटों की तरफ गई| बल्लेबाज़ समझ ही नहीं पाए और उसी दौरान गेंद जाकर मिडिल स्टम्प से टकरा गई और बेल्स गिर गई| किस्मत पूरी तरह से साथ नहीं देती हुई बल्लेबाज़ का यहाँ पर| 0/1 श्रीलंका|

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India